हिमाचल में 300 फुट गहरी खाई में गिरी थार, दो जख्मी

 शहर के साथ लगते भरौन गांव में एक थार के खाई में गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना बीती देर रात की है। घायल व्यक्ति जोनल अस्पताल में उपचाराधीन है। 

मिली जानकारी के अनुसार कांगनीधार हेलीपैड से आगे भरौन के पास एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। गाड़ी में दो लोग सवार थे और दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची। वहीं सदर एसडीएम रितिका जिंदल व वार्ड नंबर 4 के पार्षद राजेंद्र मोहन भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे व राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया। 

घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल लाया गया। घायलों की पहचान रितेश पटियाल, पुत्र शिवपाल सिंह निवासी, दुदर व जितेंद्र सिंह रावत पुत्र मुंशी राम रावत गांव छपौंन दुदर, जिला मंडी के रूप में हुई है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायल जोनल अस्पताल में उपचाराधीन है और अभी खतरे से बाहर है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।