Shamshera Teaser: यशराज स्टूडियोज में इसलिए रिलीज नहीं होगा ‘शमशेरा’ का ट्रेलर, शुक्र है रणबीर हैं, आईमैक्स है


यशराज फिल्म्स को साल का सबसे जोरदार झटका फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में लगा है। हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन रणवीर सिंह को इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में जिस तरह से पेश किया गया, उसने एक बढ़िया, सामाजिक और पारिवरिक फिल्म की ब्रांडिंग ‘गोविंदा टाइप की फिल्म’ की कर दी और फैमिली ऑडियंस इसी के चलते फिल्म से दूर हो गई। ट्रेलर रिलीज से लेकर फिल्म की रिलीज तक इसके बाद रणवीर सिंह ने जो भी स्वांग तमाशे किए, वे सब इतना ‘इफरात’ हो गए कि फिल्म की रिलीज डेट तक आते आते लोग ये सब रोज सोशल मीडिया, न्यूज चैनल, मोबाइल एप आदि पर मुफ्त में देखकर ही ‘पक’ गए। लोगों का इसके बाद पैसे देकर रणवीर सिंह को परदे पर देखने का मन ही नहीं किया। फिल्म ‘शमशेरा’ की रिलीज से पहले रणबीर कपूर इन गलतियों को दोहराना नहीं चाहते।

रणबीर की मौजूदगी पर सबकी नजर
फिल्म ‘शमशेरा’ से ठीक पहले रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की पिक्चर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के साथ भी ऐसी ही गड़बड़ हुई। इसकी टीम ने फिल्म का पहला ट्रेलर ऐसा अधपका काटा कि फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों का मूड ही खराब हो गया। लोगों का मानना रहा कि इसके बाद ‘हर बोल’ गाने के बोलों पर जो एडिट हुआ, उसे ही फिल्म का पहला ट्रेलर होना चाहिए था। लेकिन तब तक फिल्म का नुकसान हो चुका था। इसके बाद फिल्म के सितारों ने फिर ‘जयेशभाई जोरदार’ वाली गलती दोहराई। आधे से ज्यादा देश में वह रोज घूमे। रोज कहीं न कहीं इतना दिखते रहे कि फिल्म तक आते आते सितारों को परदे पर पैसे देखकर देखने का चाव ही नहीं रहा। रणबीर कपूर इस मामले में सतर्क इंसान रहे हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर रिलीज फंक्शन में वह मौजूद नहीं रहे। ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज तीन शहरों मे होना है और वह कहां मौजूद रहेंगे, ये अभी स्पष्ट नहीं है।

रणबीर के प्रशंसकों की मानें तो फिल्म ‘शमशेरा’ के ट्रेलर में एक अच्छी बात ये हो रही है कि ये यशराज स्टूडियोज में लॉन्च नहीं हो रहा है। यशराज स्टूडियोज में कोई फंक्शन होने पर सुरक्षा की इतनी परतों से होकर मीडिया को गुजरना होता है कि कई बार तो मुख्य कार्यक्रम स्थल तक पहुंचते- पहुंचते ही आधा जोश ठंडा हो जाता है। इसके अलावा यशराज स्टूडियोज में आमंत्रण पर आने वाले आगंतुकों की मेजबानी कायदे से हो ही जाएगी, इसकी भी गारंटी नहीं होती। फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर इसी के चलते मलाड पश्चिम के एक आईमैक्स थिएटर में रिलीज हो रहा है। ट्रेलर सारी मीडिया को एक साथ दिखाया जाएगा, या फिर बैचवार, इस पर अभी काम जारी है।
शुक्रवार के ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म ‘शमशेरा’ का टीजर यशराज फिल्म्स ने बुधवार को जारी कर दिया। इससे पता चलता है कि कहानी एक डाकू की है। टीजर देखकर तीस चालीस साल पहले तक गांवों में होने वाली नौटंकियों का सबसे मशहूर खेल ‘सुल्ताना डाकू’ याद आता है। चंबल वाले डाकुओं का कहर फूलन के बाद तक रहा है। राम बाबू गड़रिया को भले चंबल का आख़िरी डकैत माना जाता हो लेकिन बबुली कोल पर अब भी सात लाख रुपये का इनाम कायम है। इन किस्से कहानियों के बीच अंग्रेज़ी कॉमिक्स, अंग्रेज़ी में लिखी गीता और अंग्रेज़ी में लिखी पौराणिक कथाएं पढ़ने वाले निर्देशकों की एक पूरी पीढ़ी तैयार हो चुकी है। इस पीढ़ी की डकैतों की दुनिया में झांकने की पहली कोशिश है, ‘शमशेरा’। इसके टीजर में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ जैसे कॉस्ट्यूम्स दिखते हैं। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से मिलते जुलते स्पेशल इफेक्ट्स दिखते हैं। सेट्स भी इन दोनों फिल्मों जैसे ही हैं। और तड़का ‘केजीएफ 2’ का नजर आता है। ‘शमशेरा’ के टीजर को इन सबसे बस एक बात अलग करती है और वह हैं, रणबीर कपूर। दो दिन बाद ही फिल्म का ट्रेलर आना है, इंतजार करते हैं।