ये हुई न बात! 21 साल की बेटी और 38 साल की मां ने एक साथ पास किया फ़िटनेस टेस्ट, दोनों SI बनेंगे

अगर इरादें बुलंद हो तो इंसान किसी भी उम्र में कुछ भी हासिल कर सकता है. तेलंगाना की मां-बेटी की जोड़ी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया. तेलंगाना के ज़िला खम्मम के नेलाकोन्डपल्ली मंडल के चेन्नराम गांव की मां-बेटी की जोड़ी एकसाथ तेलंगाना पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनेंगी.

मां-बेटी की जोड़ी ने एकसाथ पास किया फ़िज़िकल

Telangana Mother daughter duo pass physical test for sub inspector postABP Live

The New Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, बीते बुधवार को खम्मम स्थित पुलिस परेड ग्राउंड्स में फ़िज़िकल टेस्ट में सैंकड़ों कैंडिडेट्स पास हुए. इन कैंडिडेट्स में एक जोड़ी ऐसी थी जिस पर सबकी नज़रें टिकी हुई थी. चेन्नराम गांव की मां-बेटी की जोड़ी ने एकसाथ फ़िज़िकल टेस्ट पास किया. दारेल्ली नागमणि मुलुगू में कांस्टेबल हैं और सब इंस्पेक्टर बनना चाहती हैं. अपनी बेटी के साथ उन्होंने सेलेक्शन प्रक्रिया में हिस्सा लिया और झंडे गाड़ दिए. नागमणि की बेटी त्रिलोकिनी ने B.Sc पास किया और अब वो सब इंस्पेक्टर बनने की दौड़ में अपनी मां के साथ भाग लिया.

आंगबाड़ी में काम किया फिर पहनी पुलिस की वर्दी

Telangana Mother daughter duo pass physical test for sub inspector postAaj Tak

नागमणि ने 2005-2006 तक बतौर आंगनबाड़ी वर्कर काम किया. इसके बाद उन्होंने होमगार्ड जॉइन किया और 2020 में कांस्टेबल बनी. नागमणि को वॉलीबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, खो खो जैसे स्पोर्ट्स में रूचि है. अपने परिवार की आर्थिक हालत सुधारने के लिए उन्होंने कई तरह नौकरियां की. डिपार्टमेंटल स्पोर्ट्स में नागमणि हर साल खिताब जीतती हैं. उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में कई मेडल्स मिले हैं.

मां के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए त्रिलोकिनी मास्टर्स करते हुए SI की तैयारी करने लगी. उसका भी सपना है कि वो पुलिस की वर्दी पहने.

मीडिया से बात करते हुए नागमणि ने कहा कि अपनी बेटी के साथ SI रिक्रुमेंट टेस्ट देना उनकी ज़िन्दगी का सबसे खास पल है. नागमणि को विश्वास है कि वो और त्रिलोकिनी दोनों ही लिखित परीक्षा पास कर लेंगे. खम्मम के पुलिस कमिश्नर, विष्णू एस वारियर ने दोनों के हौसले की दाद दी.