The 15th anniversary celebration was celebrated with gaiety at Kasauli International Public School, Sanwara.

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में 15वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में 15वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास
के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला के न्यायाधीश
चंद्र भूषण बेरोवालिया ने बतौर मुख्यातिथि जबकि कसौली कोर्ट की न्यायाधीश
दिव्या शर्मा ने बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की
शुरुआत में स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी, योगा, जिम्नास्टिक व कराटे
के हैरतंगेज के करतब दिखाए। आग के गोले में से कूदते छात्र-छात्राओं को
देख व बच्चों के ऊपर से गुजरती बाइक को देखकर सभी ने तालियां बजाकर उनका
उत्साहवर्धन किया। मंच के कार्यक्रमों की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती
वंदना से हुई। उसके बाद समूहगान, वेस्ट्रन डांस, स्कूल की वार्षिक
रिपोर्ट, नाटक, गुजराती गरबा नृत्य, कोरियोग्राफ, पहाड़ी नाटी व भांगड़ा
आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को झूमने पर
विवश कर दिया। स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर व पूनम ठाकुर ने मुख्यातिथि व
विशिष्ठ अतिथि को शॉल, टॉपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों
में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने के लिए पारितोषिक के साथ सम्मानित
किया। मुख्यातिथि न्यायाधीश चंद्र भूषण बेरोवालिया ने स्कूल के अनुशासन व
कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत कर
रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि अपना संबोधन कैसे करूंगा। ऐसे
स्कूल में आकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है। उन्होंने स्कूल में शाकाहारी भोजन की
भी सराहना की।  उन्होंने कहा कि सात्विक भोजन सबके लिए अच्छा होता है। बच्चों को प्रेरणा देने के लिए घर के बडों को भी अच्छे उदाहरण स्थापित करने चाहिए। स्कूल प्रधानाचार्य डाॅ. संजीव मैनरा ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को स्कूल के वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दी। स्कूल ने कोरोना काल के
बाद कार्यक्रम को पूरी तरह कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया।
इस मौके पर प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, ट्रस्टी राजेंद्र ठाकुर, हंसराज
ठाकुर, एडमिनिस्ट्रेटर प्रेम ठाकुर, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य
वीरेंद्र सहगल, सीके शर्मा व राजेंद्र कुमार सिंगला आदि अनेकों मौजूद
रहे।