वीरवार शाम देहरा पुलिस थाना लाया जा रहा एक मुजरिम पुलिस के शिकंजे से भागने में कामयाब हो गया। बताया जा रहा है कि वो थाने के गेट के बाहर से ही भागने में सफल हुआ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चोरी के मामले में संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले जा रही थी। शाम करीब सवा 8 बजे पुलिस उसे लेकर देहरा थाने के गेट पर पहुंची तो पुलिस का एक आदमी गेट खोलने उतरा। इसी बीच आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला। उसके भागते ही पुलिस व स्थानीय लोग आरोपी के पीछे लग गए। इसी दौरान चोरी का आरोपित व्यक्ति पुलिस थाना के पास ही डिपो बाजार स्थित पूर्व विधायक दिलीप सिंह के घर की छत पर जा पहुंचा।
पूर्व विधायक के बेटे विकास ने बताया कि उन्हें लोगों की आवाजें सुनाई दी। भनक लगते ही चोर उनके घर की छत से कूद गया, जिसे उसने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति चोरी के कई मामलों में संदिग्ध है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की है, लेकिन इसे पकड़ लिया गया है।