आरोपी बोला-पार्किंग नहीं…यह थी विवाद की वजह, क्या अरुण के दोस्त ने झूठ बोला?

Ghaziabad murder case
गाजियाबाद के साहिबाबाद के लोनी-भोपुरा रोड पर बिहारी होटल के बाहर राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अरुण की हत्या के आरोपी कल्लू पंडित को बृहस्पतिवार रात पौने दो बजे पुलिस ने फर्रुखनगर में मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस उसे करनगेट चौकी से गिरफ्तार कर फर्रुखनगर में गाड़ी बरामद करने के लिए ले गई थी। वहां उसने उपनिरीक्षक सुभाष चंद की सरकारी पिस्टल छीन ली। भागते हुए पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया तो उसने पिस्टल से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में गोली मार दी। पूछताछ में बताया कि फर्रुखनगर में प्रापर्टी डीलर दोस्त सत्यप्रकाश का ऑफिस है। अरुण की हत्या से पहले कल्लू ने सत्यप्रकाश के बेटे मोहित भाटी और उसके मौसेरे भाई सचिन गुर्जर के साथ शराब पी थी। पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जावली गांव निवासी अरुण की हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार बागपत, मेरठ और गाजियाबाद में जगह-जगह दबिश दे रही थी।
मृतक अरुण का फाइल फोटो

पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जावली गांव निवासी अरुण की हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार बागपत, मेरठ और गाजियाबाद में जगह-जगह दबिश दे रही थी।
Ghaziabad Murder

इसी बीच मुख्य आरोपी चिरंजीव शर्मा उर्फ कल्लू पंडित पुलिस से छिपते हुए परिजनों से मिलने जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे करनगेट चौकी के पास दबोच लिया। इसके बाद उसकी सिलेरियो गाड़ी को बरामद करने के लिए पुलिस उसे फर्रुखनगर लेकर जा रही थी। वहां उसने उपनिरीक्षक सुभाष चंद को धक्का देकर उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली।
Ghaziabad Murder

इसके बाद भागते हुए झाड़ियों में छुप गया। सूचना पर टीलामोड़ थाने का पुलिस बल मंगाया गया। सीओ साहिबाबाद पूनम मिश्रा भी टीम के साथ पहुंच गईं। एसओजी टीम ने घेरकर उसे बाहर आने के लिए कहा तो कल्लू ने सरकारी पिस्टल से पुलिस पर फायर कर दिया।
थाने पर जमा लोग

गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में कल्लू के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद एक खेत में झाड़ियों के बीच से सिलेरियो गाड़ी बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि फर्रुखनगर में राजपुर निवासी प्रापर्टी डीलर सत्यप्रकाश का ऑफिस है।