कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है | बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर बंदिशें लगा दी गई है | शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं | मंदिरों में प्रसाद न चढ़ाया जाए इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके है | लेकिन सोलन में इन आदेशों की अनुपालना प्रभावी रूप से होती दिखाई नहीं दी गई | जिसका सबसे बड़ा उदाहरण अष्टमी के दिन मंदिरों में देखने को मिला | जहाँ भक्त सुबह से ही मंदिरों में आना शुरू हो गए थे | हालंकि मंदिरों में प्रसाद लेजाना मना था लेकिन फिर भी लोग प्रसाद लेजाते दिखाई दिए | मंदिरों के द्वार पर ही महिलाओं की भारी भीड़ दिखाई दी जो सभी बैगैर मास्क के थी जो हर आने जाने वाले के समीप आ कर उनसे पैसे और प्रसाद ले रही थी जिसकी वजह से लोग बेहद खौफ में दिखे |
अधिक जानकारी देते हुए दुकानदान ने कहा कि आज कल कोरोना बेहद खतरनाक हो गया है | लेकिन मंदिरों में कुछ महिलाएं बाहरी राज्यों से आई हुई है जो सभी बिना मास्क के है और जो समूहों में जा कर लोगों से पैसे और प्रसाद ले रही है | वह मंदिर में आने वाले लोगों को एकदम घेर लेती है | जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फ़ैल सकता है | उन्होंने कहा कि इन महिलाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं | इस लिए प्रशासन को चाहिए कि वह इस बारे में सोचें और सभी को सुरक्षा प्रदान करें |
2021-04-20