मशालों की रोशनी के बीच हुआ नाऊ माता का वार्षिक होम, अद्भुत नजारे को देखने उमड़े हजारों लोग

मंडी जिले के नगवाईं में नाऊ माता का होम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान चारों तरफ मशालों की रोशनी के बीचनाऊ माता मंदिर परिसर अंबिका माता के जयकारों से गूंज उठा।

नाऊ माता मंदिर परिसर में जलाईं मशालें।

हर वर्ष की भांति इस साल भी हिमाचल के मंडी जिले के नगवाईं में नाऊ माता का होम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान चारों तरफ मशालों की रोशनी के बीचनाऊ माता मंदिर परिसर अंबिका माता के जयकारों से गूंज उठा। रात को करीब 11:00 नाऊ माता के खारे को प्राचीन मंदिर (माता का भंडार) रांगड से नाऊ लाया गया। माता के स्वागत के लिए नाऊ और पनाऊ गांव के लोग हाथों में मशालें लेकर मंदिर परिसर में खड़े हुए। माता के मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद सभी मशालों को एक कुंड में डाला गया और होम प्रज्वलित किया गया।

इस अद्भूत, अलौकिक और देव आस्था से परिपूर्ण नजारे को देखने के लिए हजारों भक्त माता के मंदिर पहुंचे थे।  इसके बाद रात भर माता के मंदिर में दर्शनों के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। कार्यक्रम में पूरी रात पालमपुर से आई पार्टी ने भजनों से माता का गुणगान किया और माता के मंदिर में आए भक्तों को झूमने पर मजबूर किया। सुबह करीब तीन बजे माता का रथ भंडार से लाया गया। इसके बाद माता के रथ की श्रृंगार की प्रक्रिया आरंभ हुई। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, सदर कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर व ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी विशेष रूप से शिरकत की।