आप पार्टी के हिमाचल प्रभारी सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी से हिमाचल में आप को पड़ेगा प्रभाव

दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी अब हिमाचल में भी अपने पैर पसारने लगी थी लेकिन बीते दिनों दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर अब एक बार फिर आप पार्टी की हिमाचल की राजनीति की सुर्खियों में आने लगी है। सोलन शहर की जनता का कहना है कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की लहर बनने लग गई थी लेकिन उनके ही वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी से अब हिमाचल में आम आदमी पार्टी को प्रभाव पड़ने वाला है उन्होंने कहा कि इसके दूरगामी परिणाम आम आदमी पार्टी को झेलने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाब हिमाचल के साथ लगता राज्य है लेकिन वहां पर सरकार अभी तक कुछ भी नहीं कर पाई है आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं दिनदहाड़े लोगों की हत्या की जा रही है भ्रष्टाचार लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है, आम आदमी पार्टी का अस्तित्व हिमाचल में नहीं है, जिस तरह से लेनदेन के मामले सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि आम आदमी पार्टी का हिमाचल में खाता भी नहीं खुलने वाला है।