शहर में दिखा अव्यवस्था का माहौल,निगम की सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल*

नगर निगम को बने 2साल से अधिक का समय हो गया है निगम ने शहर में व्यवस्था परिवर्तन की बात कही थी परंतु अब निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए है नगर निगम ने सोलन शहर को डस्टबीन फ्री कर दिया है परंतु अब पूरा शहर ही डस्टबिन बन चुका है जगह जगह गंदगी के ढेर दिखाई देते है । सोलन मॉल रॉड के व्यापारियों ने अब निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाने शुरू किए है बीते कल मॉल रोड के व्यापारियों को अपना कूड़ा सफाई कर्मचारियों को देने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा जिसको लेकर व्यापारी निगम की व्यवस्था से नाखुश है

व्यापार मंडल सोलन के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से रोष प्रकट करते हुए कहा की शहर में अब अव्यवस्था का माहौल है निगम की व्यवस्था सिर्फ बातों तक ही रह गई है ना सफाई व्यवस्था में कोई सुधार हो रहा है और ना ही निगम शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा पाए है ।

नगर निगम शहर वासियों के लिए अभी तक  पार्किंग का भी निर्माण नहीं पर पाई है बीते कल ही व्यापारियों को अपना कूड़ा निगम की गाड़ी में देने के लिए 9 30तक इंतजार करना पड़ा मुकेश गुप्ता का कहना है की निगम को अपनी व्यवस्था में सुधार लाने की आवश्यकता है तभी शहर का विकास हो सकता है