झुंड से बिछड़ गया था हाथी का बच्चा, रेस्क्यू कर परिवार से मिलाया गया, वीडियो दिन बना देगा

baby elephant rescued

इंसान और जानवरों के बीच सदियों से संघर्ष चला आ रहा है. इंसान ने अपने फ़ायदे के लिए जानवरों से उनका घर और यहां तक कि उनकी जान भी छीन ली. आज भी हम इंसान तेज़ी से जंगल काट रहे हैं और कॉन्क्रीट के जंगल बना रहे हैं. स्वार्थ से भरे इंसानों के बीच कुछ नेकदिल इंसान हैं, जो जानवरों से छीनना नहीं बल्कि उनके साथ जीने में विश्वास रखते हैं. नेकदिली का एक ऐसा ही किस्सा सोशल मीडिया पर मिला. हाथी का एक बच्चा अपने झुंड से बिछड़कर खेतों में पहुंच गया था, कुछ इंसानों ने उसे रेस्क्यू कर उसके परिवार से मिलाया.

वन विभाग ने हाथी के बच्चे को किया रेस्क्यू

World Elephant DayBCCL/Representational Image

IFS परवीन कासवान ने ट्विटर जनता से रेस्क्यू की कहानी ट्विटर पर शेयर की. दरअसल IFS कासवान को सुबह 8 बजे जानकारी मिली की एक हाथी का बच्चा अपने झुंड से बिछड़ कर खेतों में पहुंच गया है. IFS कासवान और उनकी टीम ने हाथी के बच्चे को भीड़ से बचाया और जंगल ले गए. वहां उसे खाना दिया गया, सैनिटाइज़ किया गया, नहलाया गया और उसका मेडिकल चेकअप किया गया.

IFS ने शेयर किया प्यारा वीडियो

IFS कासवान ने आगे बताया कि एक तरफ़ हाथी के बच्चे की देखभाल की जा रही थी और दूसरी तरफ़ उसके झुंड की खोज चल रही थी. लगभग 5 किलोमीटर दूर ही हाथी का एक झुंड दिखा. हाथी के बच्चे को झुंड के पास ले जाया गया और उसे उसके परिवार से मिलाया गया. झुंड ने हाथी के बच्चे को अपना लिया और अपने रास्ते चले गए. अगले कुछ दिन तक इस झुंड की ट्रैकिंग की जाएगी.

वीडियो ने दिन बना दिया

baby elephant rescuedTwitter

IFS कासवान द्वारा शेयर किए गए वीडियो को 25000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर 2000 से ज़्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं. अपने झुंड को देखने की खुशी और संतोष बच्चे के चेहरे पर साफ़ झलक रही थी. वीडियो इतना प्यारा है कि दिन बन गया.

लोगों की प्रतिक्रिया

जून 2022 में भी IFS कासवान ने हाथी के बच्चे के रेस्क्यू का वीडियो शेयर किया था. रात के 1 बजे वन विभाग को खबर मिली की एक हाथी का बच्चा गड्ढे में गिर गया है, 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और 5 बजे बच्चे को निकाला गया. बच्चे को गड्ढे से निकालने के बाद उसे उसके झुंड से मिलाया गया.