काम न आया ‘योगी सेवक’ का भौकाल! बाइक की नंबर प्लेट को दिया भगवा रंग, पुलिस ने काटा 6,000 का चालान

Indiatimes

गौरतलब है कि किसी भी बाइक या कार की रजिस्ट्रेशन प्लेट पर गाड़ी नंबर के अलावा कुछ और लिखवाना कानूनन अपराध है. इस नियम के उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस भारी जुर्माना लगा सकती है. उत्तर प्रदेश से एक ऐसी ही खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.

‘योगी सेवक’ का कटा 6 हजार का चलान

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक की बाइक का 6 हजार रुपए का चालान काटकर उसके सारी भौकाल की हवा निकाल दी. इस शख़स ने अपनी बाइक के नंबर प्लेट पर योगी सेवक लिखवाया था. सोशल मीडिया यूजर्स युवक की भौकालबाजी का पलीता निकलने पर मजे ले रहे हैं.

दरअसल, वाराणसी के भोजबीर चौराहे पर ट्रैफिक चेंकिंग अभियान चल रहा था. उसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर गुजर रहा था. पुलिस ने उसे रोके और कागजात दिखाने को कहा. युवक ने कागजात दिखा दिए, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उसे 6 हजार का चालान थमा दिया, क्योंकि युवक ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए गाड़ी के नंबर प्लेट पर योगी सेवक लिखवाया हुआ था. इसके अलावा बाइक की नंबर प्लेट सफेद या पीले रंग की ना होकर भगवे रंग की थी. जिसकी वजह से पुलिस ने उसकी बाइक का चालान काट दिया.

Representative Image Representative Image

काम ना आया बंदे का भौकाल!

मिली जानकारी के अनुसार, यह अतरंगी बाइक अंकित दीक्षित नाम पर रजिस्टर्ड थी. अब बाइक सवार कौन था इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन युवक ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटे जाने को लेकर रौब जमा रहा था और खुद को किसी हिंदूवादी संगठन का पदाधिकारी बताया. बावजूद इसके पुलिस पर इसका कोई असर नहीं हुआ और बंदे का सारा का सारा भौकाल धरा का धरा रह गया.