नई दिल्ली, 03 नवंबर : गुजरात चुनाव (Gujarat Election) की रणभेरी बज चुकी है और चुनाव आयोग (Election Commission) ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी। वहीं गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे।
बता दें कि गुजरात में वर्तमान में चार करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 51 हजार 782 हजार पोलिंग बूथ (Polling Booth) बनाए गए हैं।
– Apply Now हिमाचल की सबसे बड़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता *www.mbmquiz.com
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया, ”मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में तीन लाख 24 हजार 422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। राज्य में कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.”
गुजरात चुनाव का पूरा शेड्यूल
-नोटिफिकेशन की तारीख – 5 नवंबर (पहला फेज), 10 नवंबर (सेकंड फेज)
-नॉमिनेशन की तारीख – 14 नवंबर (पहला फेज), 17 नवंबर (दूसरा फेज)
-नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख – 15 नवंबर (पहला फेज), 18 नवंबर (दूसरा फेज)
-उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख – 17 नवंबर (पहला फेज), 21 नवंबर (दूसरा फेज)
गुजरात चुनाव के लिए वोटिंग से लेकर नतीजों के तारीख
-1 दिसंबर को पहले फेज की वोटिंग
-5 दिसंबर को दूसरे फेज की वोटिंग
-8 दिसंबर को आएंगे गुजरात चुनाव के नतीजे
-10 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया संपन्न