प्रदेश के स्कूलों में अब बच्चों के साथ शिक्षक किसी भी तरह की मारपीट नहीं कर सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बारे में सभी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि स्कूलों में सजा के तौर पर किसी भी तरह की शारीरिक सजा नहीं दी जाएगी। दरअसल प्रदेश के स्कूलों में अभिभावकों की ओर से कुछ ऐसी शिकायतें आई हैं कि शिक्षक बच्चों को शारीरिक तौर पर सजा दे रहे हैं। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अब शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इसमें डिप्टी डायरेक्टर को आदेश जारी किए हैं कि उनके जिला में जो भी स्कूल हैं, वहां पर यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। इसके साथ ही स्कूल के मुखिया को भी ये आदेश जारी किए गए हैं कि स्कूल कैंपस में भी अनुशासन बनाए रखना होगा। इस तरह को कोई भी मामला यदि स्कूल में आता है, तो स्कूल मुखिया पर कार्रवाई की जाएगी।
2022-03-12