हिमाचल प्रदेश की सरार्फा बाजार की आज तक की सबसे बड़ी स्कीम वर्मा ज्वैलर्स सोलन द्वारा

हिमाचल प्रदेश की सरार्फा बाजार की आज तक की सबसे बड़ी स्कीम वर्मा ज्वैलर्स सोलन द्वारा
पांच हजार की खरीद पर पाएं 3 ऑल्टो कार , 20 LED, 20 रेफ़्रिजरेटर, 20 वाशिंग मशीन और 20 स्मार्ट वॉच जितने का मौका
23 ,24 और 25 सितम्बर को करने जा रहे हिमाचल की सबसे बड़ी ज्वेलरी प्रदर्शनी

सोलन
हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित आभूषण विक्रेता ‘वर्मा ज्वैलर्स ‘ सोलन त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा दिवाली ऑफर लेकर आ रहे है। सबसे बड़े त्योहार दिवाली तक चलने वाली इस योजना में 45 लाख रूपए तक के उपहार ग्राहको में वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
‘वर्मा ज्वैलर्स ‘ के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने बताया कि दिवाली के उपलक्ष में यह बम्पर ईनामी योजना शुरू की जा रही है।
यह योजना 23 सितंबर से 26 नवम्बर 2022 तक चलेगी।
इस वर्ष बम्पर ऑफर में 3-3 आल्टो कार महज 5000 की खरीद के साथ जितने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। व् साथ ही स्क्रैच एंड विन में लाखों के इनाम जितने का मौका दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया की कारों के अतिरिक्त 20 LED 32″, 20 रेफ़्रिजरेटर, 20 वाशिंग मशीन और 20 स्मार्ट वॉच शामिल हैं।
इस योजना के अंतर्गत हर खरीददार को 5 हजार की खरीद पर एक ईनामी कूपन दिया जाएगा। जिसके ड्रॉ सोलन में ही हर वर्ष की तरह पारदर्शी तरीके से निकाला जायेगा।
वर्मा ज्वैलर्स के प्रबध निदेशक अक्षय वर्मा ने बताया कि योजना के तहत डायमंड, सोना और चांदी के आभूषण खरीदने पर ग्राहकों को यह स्क्रैच कूपन प्रदान किए जाएंगे, अधिक खरीद पर उसी अनुपात में कूपनों की संख्या बढ़ती जाएगी जिसमें ग्राहक लकी ड्रा में कार सहित अन्य ईनाम के विजेता बन सकेंगे।
अक्षय वर्मा ने दावा किया कि लाखों रूपये की ये बम्पर योजना प्रदेश की सबसे बड़ी स्कीम है।
इसके अतिरिक्त सैकड़ों डिस्काउंट वाउचर भी ग्राहकों को दिए जायेंगे व् स्पॉट पर ईनाम पाने के लिए ग्राहकों को उपरोक्त मूल्यों की खरीद करने पर स्क्रेच कूपन कार्ड दिया जायेगा कार्ड पर छपा ईनाम ग्राहक को स्पॉट पर ही दे दिया जायेगा। जबकि ऑल्टो कार के बम्पर ईनाम के लिए स्क्रेच कार्ड का एक हिस्सा लकी ड्रा के लिए ड्राप बॉक्स में ग्राहक द्वारा डाल दिया जायेगा।

ये लकी ड्रा तय तिथि को सभी ग्राहकों की मौजूदगी में निकाला जायेगा, उन्होंने आश्वस्त किया कि कोई भी कूपन खाली नहीं होगा।
उनका कहना है कि ‘वर्मा ज्वैलर्स’ में क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता। शोरूम में सिर्फ और सिर्फ हॉलमार्क किये गहने
केरेटोमीटर से जांच परखकर ही बेचे जाते हैं।
हमारे शोरूम में हर वर्ग के लिए करीब 3000 वैरायटी के आभूषणों की लंबी रेंज मौजूद है। दूर दराज से खरीददारी करने आने वालों के लिए शोरूम तक आने-जाने, ठहरने व पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि हिमाचल प्रदेश के लोग इस बार भी दिवाली ऑफर का भरपूर लाभ उठाएंगे और ‘वर्मा ज्वेलर्स’ से खरीदारी कर अपने आभूषणों के संसार में ईनाम का लाभ भी उठाएंगे।

देश के 100 आइकॉनिक ज्वेलर्स में शामिल दो नेशनल अवार्ड विनर हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े ज्वैलरी शोरूम ‘वर्मा ज्वेलर्स’ सोलन में आगामी 3 दिन एक विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। त्यौहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के साथ ही उन्हें ट्रेंडी और मॉडर्न डिजाइन व विशेष ऑफर सहित ये प्रदर्शनी 23 सितंबर से 25 सितंबर 2022 तक ‘वर्मा ज्वैलर्स ‘ अप्पर बाज़ार सोलन में होगी। ये ज्वैलरी मांग के अनुरूप प्रदेश व देश के अलग अलग कोनों से विशेष रूप से ग्राहकों की मांग के मनमाफ़िक कलेक्ट की गई है। ताकि ग्राहकों को उनकी उम्मीद और पसंद के अनुरूप बेहतर डिजाइन की बड़ी रेंज उपलब्ध करवाई जा सके।
उन्होंने कहा कि ग्राहकों का भरोसा और विश्वास जीतने के साथ ही उनकी पसंद का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। उनकी मांग को पूरा करने के लिए ही समय समय पर प्रदर्शनी और छूट का लाभ दिया जाता है।
वर्मा ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक श्री अक्षय वर्मा ने बताया कि मां दुर्गा के नवरात्र उत्सव, धनतेरस और फिर दीपावली जैसे शुभ त्यौहारों के साथ ही विवाह व मंगल कार्य शुरू हो रहे हैं। इन त्यौहारों में महिलाओं व युवतियों के सजने संवरने और उनकी खूबसूरती को चार चांद लगाने के लिए हमारे शोरूम ‘वर्मा ज्वैलर्स ‘ सोलन में लेटेस्ट और लाईट ज्वैलरी की नई रेंज लांच की गई है।