चंबा, 03 सितंबर : मिंजर मेले से सम्बंधित पत्र लिखने को लेकर चर्चा में आए आशीष बहल को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पुस्तक मन की बात भेंट स्वरूप भेजी है। चुवाड़ी के शिक्षक आशीष बहल नाम हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के कार्यक्रम में लिया था।
आशीष बहल का कहना है कि उन्हें ये पुस्तक डाक द्वारा प्राप्त हुई और उससे भी बड़ी बात है कि इस पुस्तक में उनके द्वारा भेजा गया मिंजर मेले का लेख भी शामिल किया गया है। आशीष बहल ने बताया कि ये पुस्तक हर महीने करोड़ो लोगों द्वारा पढ़ी जाती है। इस पत्रिका में मिंजर मेले का लेख लिखा जाना पूरे चम्बा और हिमाचल के लिए गौरव की बात है। इसके अलावा इस पत्रिका में मन की बात के बाद आशीष द्वारा भेजी गई प्रतिक्रिया को भी प्रमुखता से छापा है।
पिछड़े जिला चम्बा के एक शिक्षक के लिए इससे बड़ा कोई सम्मान नही हो सकता कि देश के प्रधानमंत्री मोदी उनके लेख को पढ़ कर उसे अपनी पुस्तक में स्थान दे रहे हैं। गौरतलब है कि 31 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आशीष बहल के पत्र को पढ़ा था तथा चम्बा की खूबसूरती की भी जमकर तारीफ की थी। उसके बाद चंबा मिंजर मेला अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है।
एक शिक्षक के रूप में आशीष बहल को राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। शिक्षक आशीष बहल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता अपनी पत्नी शैलजा और भाई अंशुल व परिवार एवं गुरुजनों को दिया है।