Rohit sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल गए। चोट के कारण वह तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे अधिक छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल के मैचों में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके लिए वह जाने जाते हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों का बुखार उतारने वाले हिटमैन रोहित शर्मा का जब भी बल्ला चला है विरोधी उनसे बचने के लिए पनाह मांगते नजर आए लेकिन लंबे से समय ऐसा कुछ देखने नहीं मिला है। हालांकि इसके बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ रोहित 28 गेंद में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
रोहित के नाम अब कुल 502 छक्के
रोहित का यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में सबसे अधिक सिक्स जड़ने का है। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर रोहित के नाम अब कुल 502 छक्के हो गए हैं। इस मामले में वह सिर्फ वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल पीछे हैं। गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 551 छक्के दर्ज हैं। रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह किस बेरहमी से बल्लेबाजों की पिटाई करते हैं। रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक कुल 428 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान रोहित को जिस टीम के खिलाफ सबसे अधिक बड़ा शॉट खेलने में मजा आता है वह ऑस्ट्रेलिया है।