जिस लड़के को टीचर बेकार और नकारा समझते थे, उसने करोड़पति बनकर साबित किया कि नामुमकिन कुछ भी नहीं

एक कहावत है समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कभी किसी को कुछ नहीं मिलता है. इस बात को साबित किया है ब्रिटेन के एरिक फिनमैन ने जो दुनिया के सबसे युवा बिटकॉइन करोड़पति बन चुके हैं. एरिक को बचपन में टीचर्स बेकार और नकारा समझते थे लेकिन कौन जानता था यह बच्चा एक दिन करोड़पति बन जाएगा.

टीचर समझते थे नकारा-बेकार

 Erik FinmanErik Finman

एक इंटरव्यू में एरिक ने बताया कि उसने बहुत कम उम्र में ही क्रिप्टो में इन्वेस्ट किया था और अब वह करोड़पति बन गया है. 18 साल के एरिक ने स्कूल के अपने कड़वे अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उसके टीचर ने एक बार कहा था कि वह अपनी लाइफ में कुछ नहीं कर पाएगा. इतना ही नहीं उसके टीचर ने एरिक को पढ़ाई छोड़ने और मैकडोनाल्ड में काम करने के लिए भी कहा. एरिक ने बताया कि स्कूल में उसे कोई नहीं समझता था और लोग उसे हारा हुआ समझते थे.

छोड़ दी थी हाईस्कूल की पढ़ाई

 Erik FinmanErik Finman

रिपोर्ट के अनुसार, एरिक ने अपने पैरेंट्स को 18 साल की उम्र से पहले एक मिलियन डॉलर बनाने का वादा करते हुए हाईस्कूल की पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद एरिक ने केवल 12 साल की उम्र में क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया था. 

क्रिप्टोकरेंसी में किया इन्वेस्ट

cryptocurrency Unsplash

एरिक ने कहा कि उसे सबसे पहले अपने भाई से क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सुना था. हालांकि उसका भाई डिजिटल करेंसी में इन्वेस्ट करना बेहतर समझता था. हालांकि यूके में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे अपने नाम पर कंपनी के शेयर में निवेश नहीं कर सकते हैं. बच्चों के लिए नियम यह है कि वे अपने पैरेंट्स की मदद से शेयरों में निवेश कर सकते हैं. देश में, माता-पिता अपने बच्चों की ओर से कुछ trading mechanism का इस्तेमाल करके शेयरों में इन्वेस्ट कर सकते हैं. 

12 साल की उम्र में पहली बार किया इन्वेस्ट 

InstagramInstagram

एरिक ने बताया कि उसने पहली बार अपनी दादी के दिए हुए 71 हजार रुपये से 100 बिटकॉइन खरीदे थे. किस्मत ऐसी पलटी कि एरिक के एक सिक्के की कीमत 27 लाख हो गई है और एरिक रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. 2020 तक, 22 साल के एरिक के पास £4.8 मिलियन से अधिक मूल्य के 341 बिटकॉइन हैं. उन्होंने अपने पैसों का इस्तेमाल सिलिकॉन वैली से बाहर एजुकेशन बिजनेस बनाने के लिए किया है.