एक इंडोनेशियाई महिला का दावा है कि उसके पति ने उसे धोखा दिया है. शादी के 10 महीने बाद उसे पता चला कि उसका पति पुरुष नहीं बल्कि एक महिला है. जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अब मामला कोर्ट में है. महिला का आरोप है कि आरोपी ने अपनी असली पहचान छुपाकर उससे शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की मुलाकात 2021 में एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी.
आरोपी ने खुद को एक सर्जन और सफल बिजनेसमैन बताया था. तीन महीने की बात-चीत के बाद दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली. शादी के बाद महिला के मां-बाप को शक हुआ तो उन्होंने आरोपी से कई सवाल किए. जिनसे परेशान होकर वो महिला को लेकर दूसरे शहर चला गया और वहीं किराए पर रहने लगा. इस दौरान उसने पीड़ित महिला पर तमाम पाबंदियां लगाईं और उसे घर में कैद करके रखा.
जानकारी होने पर पीड़िता के मां-बाप ने पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पीड़िता ने जो कुछ बताया उससे सबके होश उड़ गए. पीड़िता ने बताया कि जिसको वो पुरुष समझती थी असल में वह एक महिला है. शादी के कई दिन तक उसने पीड़िता को हाथ तक नहीं लगाया. वो हमेशा बहाने बनाकर अलग रहने की कोशिश करता. रात के वक्त वो जब भी महिला के पास आता कमरे की लाइट बंद कर देता था.
आरोपी पर पीड़िता से लगभग 15 लाख रुपए ऐंठने का भी आरोप है. अब यह मामला कोर्ट में हैं और अगर दोष सिद्ध होता है तो आरोपी को करीब 10 साल की सजा हो सकती है.