आप भारत में शादी के दिन दुल्हन की कल्पना कैसे करते हैं? लाल जोड़ा पहने एक लड़की, उसका सिर घूंघट से ढका हुआ होगा, वो आंखें झुकाए खड़ी होगी. हम जिस समाज में पले-बढ़े हैं, उसकी बदौलत हम ऐसी ही दुल्हन की कल्पना करते हैं.
बुलेट पर सवार दुल्हन का जबरदस्त स्वैग
मगर पिछले कुछ वर्षों में शादी के अवसर पर हम एक अलग परिवर्तन देख रहे हैं. जैसे-जैसे समय बदल रहा है, दुल्हनें उन पुराने सामाजिक मानदंडों को चुनौती दे रही हैं. मिसाल के तौर पर, एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने विवाह स्थल पर शादी के जोड़े में रॉयल एनफील्ड बुलेट पर सवार होकर पहुंचती है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन भारी लहंगा पहले रॉयल एनफील्ड बुलेट पर सवार होकर शान से चला रही है. उसने शादी के गहने भी पहने हुए हैं. इस तरह की स्वैग वाली एंट्री से शादी के मेहमानों और बारातियों को हैरान करने वाला है.
इस वीडियो को वैशाली चौधरी नाम की महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है ‘जाटनी’. इस वीडियो में दुल्हन के स्वैग को देखकर हर कोई हैरान है. लोग उसके आत्मविश्वास को पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो को अब तक एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 80 हजार यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं कई यूजर्स अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट में लिखा “आपने प्रूफ कर दिया कि लड़कियां सब कुछ कर सकती हैं. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘क्या बात है जबरदस्त एंट्री’.
विदाई पर दुल्हन ने पति को ससुराल पहुंचाया
इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक दुल्हन विदाई के बाद पति को ससुराल ले जा रही थी. पारंपरिक लाल लहंगे में कार चलाते हुए यह वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था.
उस वीडियो में दुल्हन स्नेहा, जो कोलकाता में एक शेफ हैं और शहर में भी कुछ कैफे की मालिक हैं, ने अपनी विदाई पर कार चलाने के फैसले के बारे में बताते हुए bollywoodshaadis.com को बताया कि ये सब पहले से प्लान किया गया था.