Viral Photo: 24 साल की क्षमा बिंदु ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की हैं. साथ में उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘आज पहला करवा चौथ मनाया’ (फोटो- kshamachy इंस्टाग्राम)
देश भर में पिछले दिनों करवा चौथ मनाया गया. आमतौर पर सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. आपको याद होगा इस साल जून में वडोदरा की क्षमा बिंदु ने खुद से शादी की थी. अब इस महिला ने भी अपना पहला करवा चौथ मनाया.
24 साल की क्षमा बिंदु ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की हैं. साथ में उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘आज पहला करवा चौथ मनाया, मैंने खुदको आईने में देखा, अपना खोया गुरूर नजर आया, हैप्पी करवा चौथ.
इस साल बिंदु ने बताया था कि उन्होंने वडोदरा के गोत्री इलाके में अपने घर में ही आठ जून को स्वयं से शादी (सोलोगैमी) की. देश में इस तरह का ये पहला विवाह बताया जा रहा है. वो हनीमून पर भी गईं थी.
बिंदु ने बताया था कि उन्होंने 11 जून को मंदिर में खुद से विवाह करने की योजना बनाई थी और वैदिक रीतिरिवाज से शादी कराने के लिए पंडित की भी व्यवस्था कर ली थी, लेकिन बाद में पंडित के मना करने के बाद तीन दिन पहले ही शादी कर ली.
क्षमा ने कहा था कि ये सपना सच होने जैसा था. इस शादी में दूल्हे और पंडित के सिवाय सबकुछ था. रीति-रिवाज के मुताबिक मैंने भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा की. खुद ही माला पहनी और माथे में सिंदूर लगाया औरसात वचन लिए, जिन्हें उन्होंने खुद के लिये लिखा था.
बिंदु ने कहा था कि उनकी मंशा रूढ़ियों को तोड़ना और अन्य को ‘असली प्रेम प्राप्त करने के लिए ’प्रेरित करना था. वो खुद को उभयलिंगी बताती हैं. बिंदु ने दावा किया था कि दूसरे शहर में रह रही उनकी मां ने इस शादी को अपनी सहमति दी थी.