शहर के मॉल रोड़ पर टूटा फुटपाथ हादसों को दे रहा न्योता, कई बार लोग हो चुके हैं हादसों का शिकार,निगम की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

 

सोलन शहर में नगर निगम ने फुटपाथ को लोगों के चलने के लिए मॉल रोड़ सोलन पर बनाया था लेकिन इन दिनों जहां फुटपाथ पर लोगों द्वारा अतिक्रमण करके रेहड़ियां लगाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ टू व्हीलर को भी इस फुटपाथ पर पार्क किया जा रहा है,लेकिन शहर के मॉल रोड पर फुटपाथ पर कुछ ऐसी जगह है जहां फुटपाथ पूरी तरह से टूट चुका है और लगातार हादसों को न्योता दे रहा है कई बार लोग इसकी शिकायत निगम के मेयर डिप्टी मेयर और अधिकारियों को कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी सुध इसके बारे में नहीं ली गई है।

शहर के मॉल रोड़ पर नगर निगम के शौचालय के साथ ही फुटपाथ टूटा हुआ है जिसमें कई बार लोग गिर चुके हैं और हादसों का शिकार भी हो चुके हैं,स्थानीय दुकानदार मनोज कुमार का कहना है कि बार-बार इस समस्या के बारे में निगम को अवगत भी करवाया जा रहा है लेकिन कोई भी इसकी तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है,मनोज कुमार का कहना है कि जब कोई बड़ा हादसा होगा शायद तब निगम को इसके बारे में ध्यान आये।

मनोज कुमार का कहना है कि शहर के मॉल रोड़ पर फुटपाथ टूटे हुए 10 से 12 दिन हो चुके हैं और तीन-चार दिन पहले उन्होंने निगम के डिप्टी मेयर को इसके बारे में अवगत करवाया था लेकिन अभी तक इसकी और ध्यान नहीं दिया गया है,पिछले कल भी दो बच्चे गिरते हुए बचे हैं। उनका कहना है कि हादसों को न्योता यह टूटा हुआ फुटपाथ दे रहा है लेकिन निगम और प्रशासन शायद हादसे का इंतजार कर रहे हैं उसके बाद फुटपाथ को ठीक किया जाएगा। उन्होंने निगम से आग्रह किया है कि शहर की समस्याओं की तरफ ध्यान देते हुए से जल्द पूरा करने का प्रयास करें।

वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के कमिश्नर जफ़र इकबाल से जब शहर के फुटपाथ को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे ढकने के लिए कार्य किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर सुविधा फुटपाथ पर चलने के लिए हो सके।