इन्टरनेट पर जानवरों से जुड़े न जाने कितने ही विडीओ लोग रोजाना देखते हैं. कभी जंगली और जलीय जानवरों से जुड़े वीडिओज़ तो कभी पालतू जानवरों की मौज मस्ती और खेल तमाशा. हाथी, घोड़े, कुत्ते, बिल्ली, बंदरों या फिर शेर-चीते के वीडियो खूब देखे और पसंद किए जाते हैं. लेकिन आज आपको ऐसे जानवर का वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो इंटरनेट पर बेहद कम देखने को मिलता है यही वजह है कि लोग इस ऊंचे जानवर की प्रवृत्ति से भी ज़्यादा वाकिफ नहीं हैं.
Wildlife viral series में IPS दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें पप्पी को प्यार करने के लिए ऊंचे ऊंट ने अपनी गर्दन जमीन तक झुका दी जिसे लोगों ने उसका बड़प्पन कहा. पपी के प्रति ऊंट के प्यार और दुलार ने लोगों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है.
पिल्ले के लिए झुककर ऊंट ने दिखाया बड़प्पन
सोशल मीडिया पर वो वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है जिसमें छोटे से पिल्ले को देखते ही एक ऊंट को उस पर प्यार आ गया. लेकिन दोनों के बीच इतनी दूरी थी कि इसे कम करना पिल्ले के बस में तो बिल्कुल नहीं था. जाहिर है ऊंट बेहद ऊंचा होता है और पिल्ला बेहद छोटा, ऐसे में पिल्ले पर अपना प्यार उड़ेलने के लिए ऊंट को अपनी ऊंची गर्दन जमीन तक झुकानी पड़ी और तब जाकर ऊंट पपी तक पहुंचा और फिर पहले उसे दुलार किया उसके बाद चेहरा चूमकर अपना प्यार जताया. दरअसल पपी पहले से ही ऊंट को देखकर छटपटा उठा था, वो उनके करीब जाने के लिए बेचैन था, लेकिन वह मजबूर था क्योंकि वो ऐसा नहीं कर सकता था. पपी की बेचैनी ऊंट ने समझी और खुद झुककर उसे प्यार किया.
‘प्यार के आगे हर कोई झुकता है’
लोगों को ऊंट का बड़प्पन बेहद पसंद आया. कुछ लोगों ने यही व्यवहार इंसानों के भीतर भी होने की उम्मीद जताई. वीडियो शेयर कर इसे कैप्शन दिया गया-‘बड़प्पन इस में है कि आप छोटों को प्यार देने के लिए कितना अधिक झुक सकते हैं.’ वहीं लोगों ने अपने अपने अंदाज में इस वीडियो पर अपनी राय साझा की. कुछ ने शेरो शायरी का ढंग अपनाया तो एक यूज़र ने कहा- ‘झुकने से इंसान भी छोटा नहीं होता’. तो एक ने लिखा- ‘प्यार के आगे हर कोई झुकता है’. वहीं यूज़र्स ने लिखा- ‘उम्र में, ओहदे में, कौन कितना बड़ा है, फर्क नही पड़ता ! सजदे में, लहजे में, कौन कितना झुकता है, बहुत फर्क पड़ता है’. वीडियो को 15 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.