नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस कंपनी की कार में सफर करते हैं अब वही गाड़ी अभिनेता संजय दत्त ने भी खरीद ली है. हालांकि इसमें कुछ फर्क भी है. संजय दत्त ने हाल ही में मर्सिडीज मेबैक S580 खरीदी है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी मर्सिडीज मैबैक के ही S650 गार्ड एडिशन में सफर करते हैं. बाबा की ये नई राइड माइल्ड हाईब्रिड है. कारों के शौकीन संजू बाबा की इस गाड़ी की क्या हैं खासियत और कैसी दिखती है ये कार आइये आपको बताते हैं.
मर्सिडीज मेबैक मर्सिडीज मेबैक S580 में v8 इंजन आता है, जो 4.0 लीटर का होता है. ये टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन है. ये एक ऑटो ट्रांसमिशन 9 गियर से लैस गाड़ी है. ये 5.5 मीटर सेडान कैटेगरी में आती है. संजय हाल ही में अपनी नई कार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए.
मर्सिडीज के मेबैक मॉडल को शौकिया और वीवीआईपी लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. अन्य कारों में आने वाले छोटे मोटे फीचर्स तो इस गाड़ी में स्टैंडर्ड के तौर पर और काफी एडवांस्ड हैं ही. लग्जरी की बात की जाए तो इसकी रियर सीट्स 19 डिग्री से 45 डिग्री तक रेक्लाइन हो सकती हैं. साथ ही इसमें लेग रेस्ट भी दिया गया है.
पावर की बात की जाए तो इसका V8 इंजन 496 बीएचपी के साथ 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. माइल्ड हाईब्रिड होने के चलते कार का पिकअप और साइलेंस कंफर्ट शानदार है. इसके इंटीरियर को खास तौर पर कस्टमर के हिसाब से कस्टमाइज किया जाता है.
मर्सिडीज का मेबैक मॉडल दुनिया के चुनिंदा लोग अपने कलेक्शन में रखते हैं. इसका कारण है कि ये सबसे सेफ कारों में काउंट की जाती है. 10 एयरबैग से लैस ये गाड़ी फ्रंट और साइड बीम्स से लैस है. साथ ही इसका अंडरबॉडी प्रोटेक्शन किसी भी हाल में गाड़ी के चैंबर या फ्यूल टैंक को नुकसान होने से बचाता है.
ये गाड़ी 0-100 की स्पीड केवल 4.8 सैकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो ये 250 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. हालांकि इंडियन मॉडल में स्पीड गर्वनेंस के चलते टॉप स्पीड कुछ कम होती है.
संजय दत्त को महंगी गाड़ियों का शौक है और अब इनकी नई मर्सिडीज मेबैक S580 भी कुछ कम सस्ती नहीं है. ये ऑन रोड करीब 3 करोड़ रुपये की बैठती है. हालांकि इसके प्राइस का ग्राफ ऊपर भी जाता है. ये डिपेंड करता है कि कस्टमर अपनी गाड़ी में किस तरह का कस्टमाइजेशन करवा रहा है.