हिमाचल घूमने आए कांग्रेस विधायक की गाड़ी सड़क से लुढ़की, बाल-बाल बचे राणा गुरजीत

शिमला. हिमाचल प्रदेश में घूमने आए पंजाब के विधायक और पूर्व मंत्री राणा गुरजीत एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. उनकी गाड़ी सड़क से लुढ़कने के बाद नीचे पेड़ से अटक गई. यदि गाड़ी और नीचे गिरती तो जानी नुकसान हो सकता था. लेकिन विधायक समेत सभी सवार सुरक्षित हैं.

दरअसल, बुधवार को कपूरथला से कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह सोलन जिले के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट चायल गए थे.  वहां, उनकी गाड़ी सड़क से लुढ़क गई. एक कच्चे रास्ते पर उनकी गाड़ी खाई की तरफ चली गई और एक पेड़ से जाकर रुक गई.

गाड़ी छत के बल लुढ़ककर पेड़ के साथ रुकी. इसके बाद उनके साथ चल रहे उनके सुरक्षा कर्मियों और स्टाफ के सदस्यों ने गाड़ी में सवार राणा गुरजीत समेत सभी को बाहर निकाला. हादसा बुधवार शाम के वक्त हुआ. मीडिया से बातचीत में विधायक राणा गुरजीत सिंह ने बताया कि भगवान का शुक्र है कि सभी बच गए. गाड़ी में सवार किसी भी व्यक्ति को खरोंच तक नहीं आई है और केवल गाड़ी का ही नुकसान हुआ है

राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि सब आमजन की दुआओं का ही असर है कि गाड़ी खाई में गिरी और वहां पर जाकर उलटी होने के बावजूद एक पेड़ के साथ जाकर रुक गई. राणा गुरजीत सिंह ने बताया कि कि वह चायल में घूमने के लिए आए हुए थे. घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गाड़ी पेड़ से अटकी हुई दिख रही है और विधायक अपने कुछ साथियों के साथ सड़क पर खड़े हुए हैं.