जिला मंडी के 10 अलग-अलग संघठनो ने सयुंकत रूप से भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच के अध्यक्ष श्री बेली राम कौंडल जी की अगुवाई में जिलाधीश मंडी के मार्फ़त भूमि अधिग्रहण, 2013 कानून (पुनर्स्थापना, पुनर्वास व चार गुना मुआबजा) को हिमाचल में लागु करवाने हेतु मांग पत्र श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी, महामहिम रास्ट्रपति , भारत सरकार, नई दिल्ली, को दिया गया I
पिछले 5-6 बर्षो से उपर्युक्त मांगो को फोरलेन सयुंक्त संघर्ष समिति, प्रभावित संघ, व्यपार मंडल, किसान सभा, फोरलेन प्रभावित समिति के प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण से समय-समय पर उठाते रहे हैं लेकिन अभी तक इन समस्याओं को हल करने की दिशा में कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। अत: मांग की जाती हे कि हिमाचल की जयराम सरकार किसानों की मांगो का तुरंत निपटारा करे, नहीं तो आने बाले विधानसभा चुनाबों में किसान मोजुदा सरकार को वोट की चोट देकर चलता करने पर मजबूर हो जायेंगे एवं भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच, राज्य स्तरीय आन्दोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य, केंद्र सरकार व राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों की होगी I
2022-09-19