चुनाव प्रचार वाहन को सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आज सीईओ (चीफ इलेक्शन ऑफिसर) मुनीश गर्ग ने उपायुक्त कार्यालय से जिला कांगड़ा के लिए चुनाव प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वही यह चुनाव प्रचार वाहन जिला कांगड़ा की विभिन्न विधानसभा में जायेगा और लोगो को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक भी करेगा इस मौके पर सीईओ (चीफ इलेक्शन ऑफिसर) मुनीश गर्ग द्वारा हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारम्भ किया गया इस हस्ताक्षर अभियान में जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल व धर्मशाला की एसडीएम शिल्पा बेकटा ने भी भाग लिया।
इस मौके पर सीईओ (चीफ इलेक्शन ऑफिसर) मुनीश गर्ग ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया लोकतंत्र का त्यौहार ही है जिसे लोग उत्सव के रूप में मनाते हैं इसीलिए हमने अपने इस स्वीप कार्यक्रम का नाम भी उत्सव ही रखा है उन्होंने कहा कि हिमाचल की एक काफी अच्छी परंपरा रही है कि यहां पर चुनाव शांतिपूर्वक और एक अच्छे माहौल में संपन्न हो जाते हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग भी चुनावों को एक उत्सव व त्यौहार की तरह मनाते हैं इसी के कारण यहां पर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो जाते हैं उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि सभी मतदाता आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान अपना मत का प्रयोग जरूर करें इसी के साथ जिन लोगों की आयु 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी है वह भी अपना मत बनाएं और इस चुनाव के दौरान मतदान जरूर करें।
उन्होंने कहा कि आज उपायुक्त कार्यालय से चुनाव प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है जो जिला कांगड़ा के विभिन्न विधानसभाओं में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा उन्होंने कहा कि इसी के साथ ईवीएम मशीन को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा इसको लेकर भी जिला कांगड़ा के विभिन्न विधानसभा के एसडीएम कार्यालय पर भी कैंप लगाकर लोगों को ईवीएम मशीन की जानकारी प्रदान की जा रही है ताकि मतदान करते समय लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े उन्होंने बताया कि पिछले मर्तबा जिस भी विधानसभा में 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था वहां पर एसडीएम द्वारा विशेष शिविर लगाया जा रहा है ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके।