कुछ तस्वीरें दिमाग चकरा देने में माहिर होती है. ऐसी तस्वीरों में छुपे रहस्य और पहेली को सुलझा कर अपने तेज़ दिमाग और पैनी नज़रों का सबूत देना होता है. तब जाकर ऑप्टिकल भ्रम सॉल्व करने में मास्टर बन सकते हैं आप. तो अगर आप तैयार हैं तो एक नया ऑप्टिकल इल्यूज़न ऐसी तस्वीर के साथ हाज़िर है जहां जल और आकाश वाले जीव मौजद हैं लेकिन दिखेंगे केवल जलीय जीव.
ऑप्टिकल भ्रम में @pasillusion ने समंदर में मुंह में मछली पकड़े डॉल्फिन की तस्वीर शेयर की जिसमें दो मछलियां नहीं बल्कि एक और जीव है जो पानी में नहीं रहते. अब चैलेंज ये है कि उन जीवों की तलाश करनी हैं जिसमें अब तक 1 फीसदी लोग ही कामयाब हुए हैं.
मछली या पक्षी, तस्वीर में क्या दिखा आपको?
तस्वीर में एक नीला समंदर में जिसमें दूर एक जहाज नज़र आ रहा है. और सामने एक बड़ी डॉल्फिन मुंह में एक मछली को पकडे हुए है. दावा है कि तस्वीर में आपको कहीं भी कोई तीसरा, चौथा जानवर नज़र नहीं आ रहा होगा. आंखों को खबू खोलकर भी देखेंगे तो शायद ही किसी यूज़र को मछली और डॉल्फिन के अलावा कोई और जीव दिखेगा. अगर आपका जवाब हां में है तो आपको बता दें की तस्वीर में आपके कुछ दिखेगा न दिखे, लेकिन तीसरा जीव है औऱ उसे ही खोजने के लिए टिकटॉकर @pasillusion ने इस तस्वीर को ऑनलाइन साझा कर उस तीसरे जानवर को खोजने की चुनौती दी है. तो तैयार हो उस चुनौती को पार करने के लिए जिसे सुलझाने में अब तक 1 फीसदी लोगों को ही कामयाबी मिलने का दावा किया गया है. तो डालिए दिमाग पर ज़ोर, अगर अब भी कुछ नहीं मिला तो मदद के लिए जान लीजिए कि तस्वीर में उड़ने वाला पक्षी डॉल्फिन के पास ही है. जो सीधे-सीधे नज़र नहीं आएगा.
आप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में फ्लिप वाला ट्विस्ट, फोन को उल्टा करते ही दिखने लगा उड़ता पक्षी
फोन को उल्टा करते ही दिखने लगा उड़ता पक्षी
अगर आप अब भी चिड़िया को खोजने में नाकाम रहे तो एक आसान सी ट्रिक के ज़रिए आप फट से उड़ती चिड़िया को देख पाएंगे. तो, चलिए अपने मोबाइल को ज़रा उल्टा कर दीजिए, फिर देखिए इमेज का कमाल. क्या हुआ, उम्मीद है अब आपको तस्वीर में वो चिड़िया ज़रूर दिख रही होगी, जो वहीं पर मौजूद है, जहां अब तक डॉल्फिन की पूंछ नज़र आ रही थी. डॉल्फ़िन की उलटी पूंछ और सिर दो अलग-अलग पक्षियों का निर्माण कर रहे हैं.