SMC teachers submitted memorandum to the Chief Minister

राष्ट्रपति के विधानसभा अभिभाषण के लिए विपक्ष को मनाने सर्वदलीय बैठक में स्वयं पहुंचे मुख्यमंत्री।

हिमाचल प्रदेश अपनी पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 साल पूरे कर रहा है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 17 सितंबर को एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं विपक्ष को मनाने पहुंचे है। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा  विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, विपक्ष के नेता, मुकेश अग्निहोत्री, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, कांग्रेस के रामलाल ठाकुर , कांग्रेस आशा कुमारी ,मुख्य सचेतक विक्रम जरियाल व सीपीआई एम नेता राकेश सिंघा मौजूद है।

17 सिंतबर को होने वाले विशेष सत्र को लेकर बैठक  हो रही है।, ताकि विपक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच शांति बनाए रखे। इसके पीछे के वजह जानने के लिए मॉनसून सत्र में जाना पड़ेगा। क्योंकि मॉनसून सत्र के अंतिम दिन विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के वहिष्कार की बात कही थी। ऐसे में देखना है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में सत्ता पक्ष विपक्ष को कहाँ तक मना पाता है।