बच्चे ने अपने हाथों से बेजुबान परिंदों को खिलाया दाना, लोग बोले- इस दुनिया में कोई नहीं अकेला

Indiatimes

बच्चे मन के सच्चे होते हैं. उनके अंदर सिर्फ़ दूसरों के लिए प्यार ही होता है. फिर वो किसी इंसान के लिए हों या फिर पशु-पक्षियों के लिए हो. एक ऐसे ही बच्चे की प्यारी वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. एक बच्चा परिंदों को अपने हाथों से दाना चुगाते हुए दिखाई दे रहा है. 19 सेकेंड की इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा कटोरे में पक्षियों का दाना लिए हुए बैठा है. उसके हाथ में एक स्टिक भी है. उसके पास चिड़ियों का एक छोटा झुंड मौजूद है. बच्चा अपने हाथों से स्टिक की मदद से उन बेजुबान परिंदों को दाना चुगा रहा है. परिंदे भी उसी के इर्द गिर्द चह-चहा रहे हैं. बच्चे ने इंसानियत का जो पाठ पढ़ाया है, लोग उससे प्रेरित हो रहे हैं.

देखें खूबसूरत वीडियो:

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर @ValaAfshar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, “ये दया उन लोगों को आशा दे रही है, जो सोचते हैं कि वे इस दुनिया में अकेले हैं.”

इस खूबसूरत वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन लोगों ने देख लिया है. 1100 से अधिक लाइक मिले हैं. सैकड़ों ने रिट्वीट किया है. कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.