स्कूटी पर बैठे बच्चे ने अचानक घुमाया एक्सीलेटर, वीडियो देख लोग बोले- ये सबके लिए सबक है!

Scooty Accident Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो इसका सबूत है। एक शख्स चालू स्कूटी पर बैठा था। इस दौरान बच्चा भी स्कूटी का हैंडल पकड़े आगे खड़ा था। शख्स थोड़ा व्यस्त होता है कि इतने में बच्चा स्कूटी का एक्सीलेटर घुमा देता है, जिसके बाद गंभीर हादसा हो जाता है।

scooty crash shocking video viral on internet lesson for all

स्कूटी चलाना सरल है। इसमें बाइक और स्कूटर की तरह गियर बदलने का झंझट नहीं होता। बस एक्सीलेटर घुमाओ और स्कूटी आग बढ़ने लगती है। लेकिन जब स्कूटी के अगले हिस्से में बच्चा खड़ा हो, तो आपको यह निश्चित करने की आवश्यकता होती है कि स्कूटी का इंजन बंद हो या फिर वह आपके नियंत्रण में हो। क्योंकि अगर आप लापरवाही कर जाएंगे, तो भैया… दुर्घटना होनी तय है। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो इसका सबूत है। एक शख्स चालू स्कूटी पर बैठा था। इस दौरान बच्चा भी स्कूटी का हैंडल पकड़े आगे खड़ा था। शख्स थोड़ा व्यस्त होता है कि इतने में बच्चा स्कूटी का एक्सीलेटर घुमा देता है, जिसके बाद गंभीर हादसा हो जाता है। यह वीडियो उन सबके लिए सीख है जो बच्चों के साथ स्कूटी पर यात्रा करते हैं।

बच्चे ने घुमा दिया स्कूटी का एक्सीलेटर

यह क्लिप 44 सेकंड का है जिसमें हम देख सकते हैं कि सफेद रंग की स्कूटी रोके एक शख्स खड़ा है। स्कूटी के अगले हिस्से में बच्चा खड़ा है। तभी महिला घर से बाहर आती है और स्कूटी पर बैठे व्यक्ति को कुछ पकड़ाने लगती है कि तभी बच्चा स्कूटी का एक्सीलेटर घुमा देता है जिसके बाद स्कूटी अनियंत्रित होकर आगे भागती है और गिर जाती है। शख्स और बच्चे को गिरता देख आस-पास मौजूद लोग उनकी मदद को दौड़ते हैं। यह घटना देख लोगों ने शख्स की दो गलतियां बताई। पहली, उसने हेलमेट नहीं पहना था। दूसरी, स्कूटी तब भी चालू थी जब बच्चा हैंडल पकड़े खड़ा आगे था। ऐसे में उसने एक्सीलेटर घुमा दिया और गंभीर हादसा हो गया।

महाराष्ट्र के सिंददुर्घ की घटना

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @imvivekgupta से सोमवार, 19 दिसंबर को पोस्ट किया गया, जिन्होंने कैप्शन में लिखा- जब बच्चा स्कूटी पर हो तो, स्कूटी को रोकने के बाद उसका इंजन जरूर बंद करें। नहीं तो यह घटना आपके साथ भी हो सकती है। शख्स ने दावा किया कि यह घटना महाराष्ट्र के सिंददुर्घ की है। बता दें, इस वीडियो को खबर लिखने तक साढे़ आठ हजार से अधिक व्यूज और लगभग दो सौ लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स ने लिखा कि हमें मुझे लगता है कि सब ठीक हैं। वहीं अन्य ने लिखा- वह चाबी निकालना भूल गए।

ऐसी गलती, गलती से भी ना करें…