
सांप एक खतरनाक जीव है. वो जानलेवा भी हो सकता है. यही कारण है कि लोग सांप से खौफ भी खाते हैं, ऐसे में अगर कोई सांप से भिड़ जाए तो इसे दिलेरी कहना गलत नहीं होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गांव के तीन बच्चों को एक बकरी को खतनाक अजगर से मरने से बचाते हुए देखा जा सकता है. बच्चों की हिम्मत और इंसानियत को लोग सलाम पेश कर रहे हैं.
Facebook/@Waje
खतरनाक अजगर से बचाई बकरी की जान
सांप एक खास तरीके से अपने शिकार पर अटैक करता है. पहले वो अपने शरीर को शिकार के चारों ओर लपेटता है. फिर अपने लक्ष्य से उसके प्राण ले लेता है. वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. अजगर अपने शरीर को बकरी के बच्चे के चारों ओर लपेटता हुआ दिखाई दे रहा है. बकरी दर्द से चीखती और इधर-उधर भागते की कोशिश करती है. वह सांप को अपने शरीर से छुड़ाने की कोशिश करती है. इसी दौरान गांव के तीन बच्चे बकरी को अजगर के चंगुल से छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंच जाते हैं और बहादुरी का परिचय देते हैं.
बकरी के बच्चे को गांव के लड़कों ने बचाया
बकरी को अजगर के चंगुल में देख सबसे पहले एक बच्चा अजगर की पूंछ तलाश करता है. उसे पकड़ने पर वह उसे जबदस्ती खींचता है. फिर एक लड़का सांप के सिर पर तब तक प्रहार करता है जब तक कि तीसरा बच्चा उसके सिर को अपने नियंत्रण में नहीं ले लेता. बच्चे अजगर के दोनों सिरों को निकालकर बकरी के शरीर से सांप को छुड़ाते हैं. अजगर के चंगुल से छूटते ही बकरी तेजी से भागती है.
बकरी को मौत के मुंह से बचाने के बाद तीनों बच्चे अजगर को पकड़ लेते हैं, और अपने हाथों में लेकर चले जाते हैं. वीडियो के बाद के हिस्से में दिखाया गया है कैसे सांप धीरे-धीरे चर रही बकरियों के झुंड के पास पहुंचा और अपने शिकार पर झपट पड़ता है. हालांकि सांप गांव के बच्चों के आ जाने तक अपने शिकार को मार नहीं पाता है.
Facebook/@Waje
लड़कों की बहादुरी की खूब तारीफ हो रही है
सोशल मीडिया यूजर्स तीनों लड़कों की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “डर गया हूं, मेरे लिए पिंक शर्ट वाला लड़का सबसे अधिक साहसी है. जबकि कई लोगों ने उस कैमरामैन की मंशा पर सवाल उठाया है, जिसने धैर्यपूर्वक पूरी प्रक्रिया को फिल्माया है “वे इसे बचाने के बजाय इसे क्यों कैप्चर कर रहे थे?” कुछ यूजर ऐसे भी थे जिन्होंने इस पर मजाकिया लहजे में टिप्पणी करते हुए लिखा, “यह स्क्रिप्ट है कि सांप और बकरी दोनों के एक ही मालिक हैं.” दूसरे ने कहा “मुझे लगता है कि कैमरामैन और सांप दोस्त हैं.” एक अन्य यूजर ने कहा “किवंदती कहती है कि कैमरामैन अभी भी सांप का पीछा कर रहा है.”