सोलन के शिल्ली रोड के समीप काफी समय से पानी की पाइप लिक कर रहा था | जिसे दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभाग में बड़ा सा गड्ढा कर दिया | गड्ढा करने के बाद ना तो पाइप को ठीक किया गया और ना ही गड्ढे को भरा गया अब जहां एक और गड्ढे से निकलता पानी लोगों की समस्या का कारण बना हुआ है वही गहरा गड्ढा भी दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है| इस गड्ढे में आने जाने वाले लोग भी गिर सकते हैं और गाड़ियां भी इसमें फसने लगी है| जिसकी वजह से नगर परिषद की कार्यप्रणाली लोगों के लिए एक समस्या बन गई है |
आसपास के लोगों का कहना है कि पानी लीक होने की वजह से पाइप को रिपेयर करने के लिए नगर निगम द्वारा यह गड्ढा किया गया लेकिन गड्ढे को नगर परिषद कर भूल गया | जिसकी वजह से वहां से गुजरते वाहन इस गड्ढे में फंसने लगे हैं और गड्ढे की वजह से ही यहां पर लंबा जाम भी लग रहा है कई बार इस जाम में एंबुलेंस भी फंस चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी नगर परिषद ना जाने क्यों इस गड्ढे को भर नहीं रहा है उन्होंने कहा कि उनकी कई गाड़ियां पार्किंग से निकलते ही इस गड्ढे में फस रही है जिसके चलते लोगों को भारी असुविधा भी हो रही है और दुर्घटना होने का अंदेशा भी लगातार बना हुआ है इसलिए वे चाहते हैं कि नगर परिषद इस गड्ढे को जल्द से जल्द भरे ताकि लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े