शहर में गंदगी फैलाने वालों का नाम नगर करेगी सार्वजनिक:जफर इकबाल

सोलन को साफ ओर स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी निरंतर कार्यरत है नगर निगम के कर्मचारी घर घर जाकर कूड़ा उठा रहे है परंतु फिर भी सोलन शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा चुकी है ।शहरवासी नगर निगम के कर्मचारियों को कूड़ा ना देकर   सड़क किनारे गंदगी फैला रहे है जिसके चलते शहर में जगह जगह गंदगी के ढेर लगने शुरू हो गए है। नगर निगम के आयुक्त अब प्रत्येक वार्ड में जाकर  वार्डवासियों की समस्याओं को सुन रहे है ओर विकास कार्यों का भी जायजा ले रहे है।

नगर निगम सोलन के आयुक्त जफर इकबाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की निगम शहर को साफ स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है । शहरवासी निगम के कर्मचारियों को कूड़ा अलग अलग ना देने के बजाए सड़क किनारे कूड़ा डाल देते है

आयुक्त जफर इकबाल का कहना है की अब प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी के माध्यम से गंदगी फैलाने वालों पर नगर रखी जायेगी और अगर कोई गंदगी फैलाता पाया जाता है तो उसका नाम शहर की पांच नामचीन जगह पर अंकित कर उसका भारी भरकम चालान भी किया जायेगा आयुक्त जफर इकबाल ने मीडिया के माध्यम से शहर वासियों से अपील की है कि कूड़ा अलग-अलग कर सफाई कर्मचारियों को ही दें