पहली बार खींची गई सूरज की सबसे नजदीकी तस्वीर, 4 घंटे में ली गईं 7.40 करोड़ किमी दूर की तस्वीरें

Indiatimes

क्या सूरज की तस्वीर ले पाना संभव है? नहीं नहीं अपने कैमरे से वो दूर की तस्वीर नहीं, बल्कि एक दम पास की, जिसमें सूरज की लपटें भी दिखती हों? आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसी तस्वीर भला कौन ही ले सकता है, क्योंकि सूरज के इतना पास जाना नामुमकिन है. लेकिन सूरज की सबसे नजदीक की तस्वीर ले ली गई है और इस तस्वीर ने एक इतिहास रच दिया है.

7.40 करोड़ किमी की दूर सूरज

Sun Twitter

ये तस्वीर सूरज की अब तक ली गई सबसे नजदीक की तस्वीर मानी जा रही है. सूरज की फुल डिस्क इमेज यानी पूरे गोले की ये तस्वीर 7 मार्च को नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के सोलर ऑर्बिटर से ली गई है. तारे से 7.40 करोड़ किमी की दूरी पर स्थित सूरज की ऐसी तस्वीर देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है.

4 घंटे में ली गई तस्वीर

Sun ESA

वैज्ञानिकों के अनुसार 25 तस्वीरों की इस एक मोज़ेक को तक लिया गया जब आर्बिटर पृथ्वी और सूरज के बीच से निकल रहा था. इसमें आउटर एटमोस्फियर और कोरोना एक साथ दिख रहे हैं. चार घंटे के समय में ली गई इस तस्वीर की हर टाइल्स को बनने में करीब 10 मिनट का समय लगा है. तस्वीर की सबसे खास बात ये है कि इसमें हर जगह छोटी-छोटी अनगिनत लपटें उठती दिखाई दे रही हैं, जिसे भविष्य में अंतरिक्ष मौसम की भविष्यवाणी में मदद करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

सूरज पर कई तरह की गैसें मौजूद होती हैं, जिनका तापमान भी अलग-अलग होता है. सूरज की ली गई इस अद्भुत तस्वीर में एक पर्पल रंग का गोला दिख रहा है जो कि हाइड्रोजन गैस को दर्शाता है. जिसका तापमान 10 हजार डिग्री सेल्सियस है. वहीं 32 हजार डिग्री सेल्सियस तापमान वाला नीला गोला कार्बन को दर्शाता है. 3.20 लाख डिग्री सेल्सियस गर्म आक्सीजन को हरे रंग में दर्शाया गया है. वहीं 6.30 लाख डिग्री सेल्सियस गर्म नियॉन गैस पीले गोले में दिखाई गई है.

50 सालों में पहली ऐसी तस्वीर

Sun ESA

यह तस्वीर सोलर ऑर्बिटर पर लगे स्पेक्ट्रल इमेजिंग ऑफ द कोरोनल एनवायरमेंट नामक पेलोड द्वारा कैप्चर की गई है. बता दें कि सूरज की ये तस्वीर इसलिए खास है क्योंकि 50 सालों में ली गई सूरज की पहली ऐसी तस्वीर है जो इतने नजदीक से कैप्चर की गई है. इसके अलावा इस तस्वीर की खास बात यह भी है कि इसने सूरज के हाइड्रोजन गैस से निकले अल्ट्रावॉयलेट रेज के लीमैन-बीटा वेवलेंथ को कैप्चर किया है.