पक्षियों को दाना डालते नजर आया सड़क किनारे बैठा मोची, अभाव में जीने वाले उदार व्यक्ति की होने लगी तारीफ

इंसान बड़े दिल वाला सिर्फ ज्यादा रुपयों या संपत्ति से नहीं बनता है. उसे उदार बनाता है उसका अपना स्वभाव और बचपन में बड़े-बुजुर्गों की मिली सीख. तभी बड़ा होकर इंसान मानवता की लौ अपने अंदर जला पाता है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात का सबूत है कि इंसान वही है जो सिर्फ दूसरे इंसान की ही नहीं, पशु-पक्षियों (Man feeding birds) कि भी मदद करे. इस वीडियो में शख्स पक्षियों (Cobbler feeding birds on road video) को खाना खिलाते नजर आ रहा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @md.ummarhussain पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो (positive video) पोस्ट किया गया था जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मोची (cobbler giving food to birds viral video) नजर आ रहा है जो सड़क किनारे बैठा हुआ है और पक्षियों को दाना डाल रहा है. अक्सर माना जाता है कि गरीब व्यक्ति अपनी ही जरूरतों को पूरा नहीं कर सकता तो वो दूसरों की जरूरतों को क्या पूरा करेगा, मगर सच तो ये है कि अमीरों से ज्यादा उदार वो लोग हैं जो निम्न वर्ग के हैं क्योंकि वो जानते हैं कि जब भूख लगती है और खाना नहीं मिलता तो कैसा मेहसूस होता है.

सड़क किनारे बैठे मोची का दिखा उदार चेहरा
इस वीडियो में एक मोची सड़क के किनारे छाता लगाए बैठा हुआ है. उसके बगल में काफी बारिश का पानी भरा नजर आ रहा है. उसके पास रोड पर ही कई चिड़िया बैठी हुई हैं जो शायद उसी के द्वारा दाना दिए जाने का इंतजार कर रही हैं. शख्स पैकेट में से नमकीन या दाने जैसी कोई चीज निकालता है और कागज पर डालकर सामने रख देता है. उसके बाद सारे पक्षी झुंड बनाकर उसपर टूट पड़ते हैं और उस दाने को खाने लगते हैं.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि कोई व्यक्ति इतना अमीर कैसे हो सकता है! वहीं एक ने कहा कि ये शख्स दिल से बेहद अमीर है. एक ने कहा कि ये वीडियो इंसानियत की मिसाल है. वहीं एक ने कहा कि अमीर लोग ऐसा कभी नहीं करेंगे. एक यूजर ने कहा कि शख्स की ये पहले बहुत अच्छी है, उसे बहुत दुआएं लगेंगी.