शादी की मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था, उजड़ गई दो नवविवाहितों की मांग

हरियाणा के सोनीपत जिले में नेशनल हाइवे -44 पर हुए सड़क हादसे में तीन परिवारों को तोड़कर रख दिया. इस दर्दनाक हादसे में दो नर्सिंग ऑफिसर की शादी को अभी कुछ ही महीने हुए थे. जबकि तीसरा बीए फाइनल की पढ़ाई कर रहा था. घर पर तीन माह व आठ माह पहले आई दुल्हनों के हाथों की मेंहदी का रंग अभी फीका नहीं पड़ा था. सड़क हादसे ने उनके जीवन साथी को लील लिया. पुलिस ने तीनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं. वहीं हादसे में घायल चौथे साथी डीटीसी चालक की हालत दिल्ली के मेदांता अस्पताल में गंभीर बनी हुई हैं.

 

अस्पताल में शवों को लेने पहुंचे मृतकों के परिजनों व दोस्तों ने बताया कि गौरव पुत्र बलबीर की शादी महज तीन माह पहले हुई थी. जबकि जितेंद्र की शादी को अभी आठ महीने ही हुए थे. गौरव का साथी अंकित अभी बीए तृतीय में पढ़ाई कर रहा था. हादसे के बाद सभी के घरों में मातम छाया हुआ हैं. वहीं हादसे में घायल गौरव अपनी जिंदगी को बचाने की जंग दिल्ली के मेदांता अस्पताल में लड़ रहा हैं.

बता दें कि हरियाणा के सोनीपत जिले में नेशनल हाईवे-44 पर भिगान टोल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था. जहां एक तेज रफ्तार कार टोल के पास डिवाइडर से टकरा गई और कार में सवार चार दोस्तों में से 3 की मौके पर मौत हो गई. सभी दोस्त दिल्ली के रहने वाले थे और मुरथल ढाबा पर खाना खाने के लिए आए हुए थे.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी जितेंद्र, अंकित ,गौरव व एक अन्य साथी गौरव यह चारों अपनी गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से मुरथल धाबों पर घूमने वह खाना खाने के लिए आए थे, लेकिन गाड़ी की तेज रफ्तार होने के कारण इनकी गाड़ी नेशनल हाईवे 44 पर भिगान टोल के पास एक डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि जितेंद्र, अंकित और गौरव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य साथी गौरव की हालत गंभीर है.