मझेड़-बागछाल सड़क की हालत दयनीय

मझेड़-बागछाल सड़क की हालत दयनीय

रेलवे कंपनी और फोरलेन कंपनी भारी वाहनों के चलते इस सड़क मार्ग की हालत लगातार खराब होती जा रही है।

लोगों ने इसके बारे में कई बार प्रशासन को भी अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई

लोगों ने इसको लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि जो यह रोड है यह स्थानीय लोगों के और स्थानीय गांव के लोगों की आवाजाही के लिए बनाया गया है।
इस सड़क के इस्तेमाल के लिए इन कंपनियों ने सरकार से कोई मंजूरी नहीं ले रखी है और बिना मंजूरी के ही इस सड़क पर फोरलेन और रेलवे कंपनी के वाहन लगातार चल रहे हैं

उन्होंने कहा कि यदि चेतावनी के बावजूद भी इस सड़क पर इन कंपनियों के बड़े वाहन चलते रहे तो मजबूरी बस वह इस सड़क मार्ग पर कंपनी के वाहनों को रोकने के लिए मजबूर होंगे।

आपको बता दें कि स्थानीय सड़कों पर भी रेलवे कंपनी और फोरलेन कंपनी के बड़े बड़े वाहनों के चलने से सड़कों की हालत दयनीय होती जा रही है और इन सड़कों की ओर ना तो रेलवे कंपनी और ना ही फोरलेन कंपनी कोई ध्यान दे रही है।