देहरादून से पांवटा साहिब दोस्त को मिलने पहुंची युवती की बिगड़ी तबीयत, मौत

पानीपत की युवती द्वारा जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। अपने दोस्त को  मिलने देहरादून से पांवटा साहिब पहुंची युवती की जैसे ही तबीयत बिगड़ी तो उसे सिविल अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। हालत बिगड़ने पर युवती को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 

बता दें कि देहरादून से पांवटा साहिब दोस्त को मिलने पहुंची 25 वर्षीय युवती की बस से उतरते ही तबीयत खराब हो गई थी। अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया कि जहर के सेवन पर एक युवती को इलाज के लिए लाया गया है। तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मौके पर पहुंची पुलिस को तिरुपति मेडिकेयर का ट्रेनिंग ऑफिसर रोहित पुत्र मुकेश निवासी चरखी दादरी हरियाणा मौजूद मिले। पुलिस ने सरसरी तौर पर पूछताछ शुरू की। रोहित ने बताया कि लड़की का नाम प्रिया है, जो हरियाणा के सोनीपत जिला की रहने वाली है। वो उसकी कॉलेज में सहपाठी रही है। करीब अढ़ाई साल से फोन पर बातें होती रही।

पुलिस को ये भी बताया कि शनिवार को वो देहरादून होते हुए उससे मिलने पांवटा साहिब आई थी। शाम को प्रिया ने उसे आने की सूचना दी तो वो उसे लेने बाता पुल पहुंचा था। बस में उतरने के बाद प्रिया उसके साथ चलने लगी तो अचानक ही उसकी तबीयत खराब हो गई। फौरन ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से नाहन ले जाते हुए उसने रस्ते में डैम तोड़ दिया। डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि की है।