बैजनाथ से आशापुरी जा रही परिवहन निगम की बस जैसे ही आशापुरी बस स्टैंड पहुंची तो परिचालक के अचानक बेसुध हो जाने से सवारियों मेंं हड़कंप मच गया। हुआ यूं कि जब बस आशापुरी पहुंचने वाली थी इस दौरान विभाग की निरीक्षण टीम अचानक टिकट चैक करने के लिए आ पहुंची। बस में ज्यादा भीड़ होने के कारण परिचालक कुछ यात्रियों की टिकट नहीं काट पाया। विभागीय टीम को देखकर घबरा गया और बेसुध हो गया। इससे वहां उपस्थित सवारियों में ये धारणा बन गई कि परिचालक ने कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया है, लेकिन इस दौरान चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए परिचालक को पंचरुखी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। आरएम पालमपुर और बैजनाथ ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परिचालक का कुशलक्षेम जाना। आरएम बैजनाथ ने बताया कि परिचालक बिना खाना खाए ही ड्यूटी पर था और निरीक्षण टीम को देखकर घबराया था, जिस कारण ये घटना सामने आई लेकिन अब परिचालक की हालत सामान्य है। (एचडीएम)
2022-03-17