कांग्रेस पार्टी में खोया एक ऐसा वरिष्ठ नेता जिनका बहुत बड़ा जन आधार था और जीएस बाली ने कांग्रेस के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं । जी एस बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिनका बीती रात दिल्ली में निधन हो गया गुरमुख सिंह पाली जी के निधन से जहां पार्टी को क्षति हुई है देश को क्षति हुई है वही व्यक्तिगत तौर पर मुझे भी नुकसान हुआ है । जी एस बाली के साथ मुझे NSUI में बतौर अध्यक्ष के समय से काम करने का मौका मिला है ।
वह एक स्पष्टवादी, बेपाक़ व्यक्तित्व के मालिक थे । उन्होंने कहा कि बाली जी का जाना तुषाराघाट हुआ है इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंग जी का निधन हुआ था और अब बाली जी का जानता निश्चितौर जहां पार्टी के लिए क्षति है वहीं समाज के लिए भी क्षति है । क्योंकि जब जब जनाधार वाला नेता जाता है तो उसकी क्षति सदैव रहती है । कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उनके सम्मान में पार्टी में आगामी सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है उन्होंने यह भी कहा कि बाली जी के निधन के सम्मान में 1 नवंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को भी फिलहाल के लिए रद्द किया गया है ।