The contractor caused damage to the roads without permission, the municipal officials supplied food in the name of action

ठेकेदार ने बिना अनुमति सड़कों को पहुंचाया नुक्सान , नगर निगम अधिकारियों ने कार्रवाई के नाम पर की खाना पूर्ती

सोलन नगर निगम में निजी टेलीफोन कम्पनी द्वारा बिना अनुमति कार्य किया गया। जो सड़कें नगर निगम ने बनाई थी उसमे जगह जगह गड्डे कर दिए गए।  स्थानीय नागरिकों ने इसकी सूचना पार्षद को दी।  नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पाया गया कि ठेकेदार ने बिना अनुमति के ही यह कार्य किया है। अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को  काम बंद करने के  सख्त आदेश दिए गए।  वहीँ  यह भी कहा गया कि  गड्ढे खोदने से जो नुकसान नगर निगम को हुआ है उसकी भरपाई ठेकेदार को करनी होगी।  जो खम्बे उनके द्वारा लगाए गए है उन्हें तुरंत उखाड़ा जाए।  लेकिन जिसकी चलती उसकी क्या गलती , वह आदेश केवल कागज़ों में रहे और ठेकेदार ने उस पर कुछ भी अमल नहीं किया।  आज भी खम्बे वहीँ खड़े हैं सड़क पर मिटटी के ढेर आज भी देखे जा सकते है।  जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।  

             जब इस बारे में नगर निगम के कमिश्नर एल आर वर्मा  से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि  ठेकेदार को बुलाया गया था उसके द्वारा नगर निगम को माफ़ी नामा दिया गया है।  उन्होंने कहा कि  विकास के कार्य चलते रहने चाहिए लेकिन कंपनियों को नियमों का अनुसरण करना चाहिए। जो यहाँ नहीं किया गया है और उनके काम में लापरवाही देखी गई है।  इस लिए उन्हें कहा गया है कि जो  उनकी वजह से नगर निगम को नुक्सान हुआ है वह उसकी जल्द भरपाई करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।