सुएला ब्रेवरमैन पर ब्रिटेन में बढ़ता जा रहा है विवाद, पीएम ऋषि सुनक के फैसले को विपक्ष ने बताया खतरनाक

ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पर सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को गृहमंत्री का चुनाव करने पर दबाव का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सुनक ने पिछले हफ्ते ब्रेवरमैन को यह पद सौंपने पर अपना बचाव किया था लेकिन विपक्ष उन्‍हें लगातार निशाना बना रहा है। ब्रेवरमैन की नियुक्ति को विपक्ष ने खतरनाक करार दे दिया है।

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पिछले दिनों सुएला ब्रेवरमैन को फिर से गृह मंत्री का पद सौंपा है। लेकिन अब उन पर इस फैसले का दबाव बढ़ता जा रहा है। ब्रेवरमैन ने सुरक्षा में सेंध के चलते अपने पद से इस्‍तीफा दिया था। वह पूर्व पीएम लिज ट्रस की सरकार में मंत्री थीं जिन्‍होंने 45 दिन बाद ही अपना पद छोड़ दिया था। ब्रेवरमैन, ट्रस कैबिनेट की पहली मंत्री थी जिन्‍होंने इस्‍तीफा दिया था। विपक्ष की मानें तो सुनक ने ब्रेवरमैन को मंत्री बनाकर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की है।

राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर खतरा
विपक्ष के नेता और लेबर पार्टी के सांसद यवेटे कूपर ने रविवार को सुनक के गैर-जिम्‍मेदाराना फैसले के लिए फटकार लगाई है। उनका कहना है कि पीएम का यह फैसला एक बार फिर से देश की राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। कूपर ने कहा कि छह दिन पहले जिस मंत्री ने सुरक्षा चूक पर मंत्रिस्तरीय संहिता का उल्‍लंघन किया हो उसे मंत्री बनाकर सुनक ने सबसे गलत फैसला लिया है। इस तरह के हालातों के बीच राष्‍ट्रीय सुरक्षा भी अहम है और उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ब्रेवरमैन ने पने निजी ईमेल से सुरक्षित जानकारी भेजकर मंत्री पद संबंधी संहिता के उल्लंघन के मामले में यह कदम उठाया था। सुनक ने पिछले मंगलवार को उन्हें फिर गृह मंत्री नियुक्त किया।
सुनक ने किया बचाव
प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले दिन पर सुनक ने नये मंत्रिमंडल के साथ बैठक की थी। इसके बाद उनका सामना हाउस ऑफ कॉमन्स में ‘प्रधानमंत्री से प्रश्न’ (पीएमक्यू) सत्र में विपक्ष के नेता कीर स्टार्मर से हुआ। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने शुरुआत में सुनक का स्वागत किया और कहा कि यह इस बात की ताकीद है कि ‘ब्रिटेन ऐसी जगह है जहां सभी जातियों और आस्थाओं के लोग अपने सपने पूरे कर सकते हैं।’ इसके बाद स्टार्मर ने सुनक से पूछा, ‘क्या गृह मंत्री ने पिछले सप्ताह सुरक्षा उल्लंघन के मामले में इस्तीफा देकर सही किया था?’

ब्रेवरमैन की नियुक्ति पर खुश
उन्होंने कहा कि सुनक ने ‘ईमानदारी, पेशेवर क्षमता और जवाबदेही’ के साथ सरकार चलाने का वादा किया है, लेकिन उन्होंने गृह मंत्रालय उस महिला को दिया है जिसे केवल एक सप्ताह पहले ही पद छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। स्टार्मर ने सुनक से पूछा, ‘क्या अधिकारियों ने उन्हें नियुक्त करने के फैसले पर सवाल उठाये?’ सुनक ने अपने जवाब में अपना स्वागत करने के लिए स्टार्मर का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे निसंदेह जोरदार तरीके से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। सुनक ने कहा कि वह ब्रेवरमैन को एक ‘संगठित’ मंत्रिमंडल में वापस लाकर खुश हैं जो सरकार में ‘अनुभव और स्थिरता’ ला रहा है।