Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही धांसू ‘फ्रेंच’ कार, जबरदस्त होंगे फीचर्स

नई दिल्ली. C3 हैचबैक लॉन्च करने के बाद, Citroen भारतीय बाजार के लिए 3 नए मॉडल तैयार कर रही है. कंपनी 2023 में एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करेगी. इसके अलावा, फ्रांसीसी ऑटोमेकर अपने सी-क्यूबेड प्रोजेक्ट के तहत एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भी विकसित कर रहा है. सी-क्यूब प्रोग्राम के तहत, सिट्रोएन की प्लानिंग 3 किफायती कारें पेश करने की है जिसमें सी3 हैचबैक, नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के अलावा सेगमेंट में एक बिल्कुल नया मॉडल लॉन्च किया जाएगा. नई Citroen कॉम्पैक्ट SUV भी 2023 में ब्राज़ील में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

इन कारों से टक्कर

कंपनी Hyundai Creta, Kia Seltos, VW Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor को चुनौती देने के लिए एक नई SUV भी विकसित कर रही है. कंपनी ने एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसे हाल ही में भारत में देखा गया है. इसे नेक्स्ट-जेन सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कहा जा सकता है, जिसे सी3 हैचबैक पर डिजाइन और विकसित किया जाएगा.

4 मीटर से लंबी कार 

इस कार को फिलहाल CC24 कोडनेम दिया गया है, नई Citroen कॉम्पैक्ट SUV की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होने की उम्मीद है. नए मॉडल की कीमत अपने कॉम्पटिशंस की तुलना में काफी कम होने की उम्मीद है. यह लेटेस्ट स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ आएगा. कार में ऐसे कई फीचर्स होंगे जो सिट्रोएन सी3 में नहीं दिए गए हैं.

नई Citroen कॉम्पैक्ट SUV, Stellantis के CMP (कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर तैयार की जाएगी. C3 हैचबैक भी इसी पर आधारित है. नई C3 हैचबैक की तरह ही, नई Citroen कॉम्पैक्ट SUV कंपनी के नए C-क्यूब्ड प्रोग्राम पर बेस्ड प्रोडक्ट होगी. इसमें क्रोम फिनिश के साथ सिट्रोएन के सिग्नेचर लोगो, एलईडी लाइटिंग सिस्टम – एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी टेल-लाइट्स, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, स्लैट्स के साथ स्पष्ट एयरडैम के साथ सिग्नेचर ग्रिल और रूफ रेल जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है. नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होने की संभावना है, जिसका पावर आउटपुट 130bhp के करीब है.