देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन नहीं चढ़ पाई हिमाचल की चढ़ाई।
एक किलोमीटर का ही सफर कर पाई तह।
कालका से शिमला तक का किया जाना था ट्रायल
आज कालका से शिमला रेलवे ट्रैक पर देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन 10:45 पर निकली जिसने शिमला तक का सफर करना था लेकिन यह केवल 1 किलोमीटर का ही सफर कर पाई और तकनीकी खामियों की वजह से वह अपना पहला सफर तह नहीं कर पाई। मिली जानकारी के अनुसार यह पहला सफर करीबन 40 सदस्यों की टीम के साथ करना था। जिसमें रेलवे के अधिकारी इंजीनियर मैकेनिकल स्टाफ शामिल था। सूत्रों की माने तो यह ट्रेन हिमाचल की चढ़ाई नहीं चढ़ पाई और रास्ते से ही उसे वापिस लौटना पड़ा। आप को बता दें कि यह ट्रेन सभी सुख सुविधाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे ,हीटर ,डेस्टिनेशन बोर्ड ,मोबाईल चार्जर पोर्ट से लैस है। इसमें ट्रेन में तीन बोगियां थी। जो आपस में इंटर कनेक्टेड थी। बताया जा रहा है कि इसमें सुधार की आवश्यकता है जल्द त्रुटियों को दूर कर इसका फिर से ट्रायल किया जाएगा।