राजस्थान में तैयार हो रहा है देश का सबसे बड़ा 108 फीट का गोवर्धन विग्रह

भरतपुर. देशभर में आज गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) की धूम मची है. शहर-शहर और गांव-गांव गोवर्धन पूजा की जा रही है. लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में 108 फीट का गोवर्धन विग्रह बनाया जा रहा है. आयोजकों का दावा है ये देश के सबसे बड़े गोवर्धन होंगे. इस आयोजन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराए जाने की तैयारियों की जा रही है. शाम 5 बजे इसकी विधि विधान के अनुसार पूजा की जाएगी. भरतपुर में गोवर्धन की यह पूजा ऐतिहासिक होगी. इसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

जानकारी के अनुसार 108 फीट का यह गोवर्धन विग्रह भरतपुर जिला मुख्यालय पर महारानी श्री जया खेल मैदान में बनाया जा रहा है. इसे विप्र फाउंडेशन और जिला प्रशासन के सहयोग से बनाया जा रहा है. यहां गोवर्धन पूजा-अर्चना के कार्यक्रम में अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह, तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग सहित जिला कलेक्टर आलोक रंजन और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.

लेजर लाइट और साउंड शो का भी आयोजन किया जाएगा
खेल मैदान में गोवर्धन विग्रह के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर लाइटिंग की गई है. वहां पांडाल लगाकर लोगों के देखने के लिए व्यवस्था की गई है. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से लेजर लाइट और साउंड शो का भी आयोजन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह इतिहास में पहली बार होगा. पूजा में बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल होंगे. बीते पांच दिनों से इसकी तैयारियां की जा रही हैं.

इस स्तर यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि इस स्तर यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है. इसको लेकर भरतपुरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. शाम को 5 बजे विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना की जाएगी. उसके बाद परिक्रमा कर भगवान गोवर्धन को भोग लगाया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई दी है. प्रदेशभर में सुबह से गोवर्धन पूजा को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है. अब शाम को भरतपुर में ऐतिहासिक पूजा कार्यक्रम होगा.