आश्विन नवरात्र मेलों के लिए दुल्हन की तरह सजने लगा मां चिंतपूर्णी का दरबार

chintpurni temple

मां चिंतपूर्णी के दरबार में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आश्विन नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। इस बार असूज नवरात्र मेला 26 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक मां चिंतपूर्णी के दरबार में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

ऊना: मां चिंतपूर्णी के दरबार में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आश्विन नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। इस बार असूज नवरात्र मेला 26 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक मां चिंतपूर्णी के दरबार में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। मेले के चलते मंदिर को दुल्हन की तरह सजाने का क्रम शुरू हो गया है, जहां एक ओर मंदिर को नवरात्रों की रातों के लिए रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है, वहीँ मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से विशेष फूल मंगवाकर लगाए जा रहे हैं। मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने बताया कि इस मेले के दौरान प्रति वर्ष पुजारी वर्ग और मंदिर न्यास की तरफ से शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जाता है, इस बार भी इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन नवरात्रों में होने वाला विशेष अष्टमी कन्या पूजन 3 अक्तूबर को होना निश्चित हुआ है। वहीँ उन्होंने श्रद्धालुओं से नवरात्र मेले के दौरान मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाने का भी आह्वान किया।

सुरक्षा की दृष्टि से किए पुख्ता प्रबंध : एडीसी
चिंतपूर्णी नवरात्र मेले के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। एडीसी ऊना डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि इसको लेकर समय-समय पर प्रशासन द्वारा बैठकें आयोजित की गईं, वहीं अब इस मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर भी हर प्रकार से इंतजाम किए गए हैं, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किए गए हैं।