मिस हिमाचल प्रिंसेस शो में फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया-2016 पंखुड़ी गिडवानी बतौर मुख्य निर्णायक जज शिरकत करेंगी। प्रतिभागी युवतियों को पंखुड़ी उनके व्यक्तित्व, बौद्धिक कौशल और मंच पर उनकी उपस्थिति जैसे हर पहलू को देखते हुए मिस हिमाचल प्रिंसेस के ताज से नवाजेंगी।
हिमाचल प्रदेश की सुंदरी के सिर जल्द मिस हिमाचल प्रिंसेस का ताज सजेगा। प्रदेश की 18 से 24 वर्ष की युवतियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। जल्द ही आपके शहर और जिले में ऑडिशन होने जा रहे हैं। मॉडलिंग में कॅरिअर बनाने की इच्छुक युवतियां इसमें आवेदन कर सकती हैं। मिस हिमाचल प्रिंसेस शो में फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया-2016 पंखुड़ी गिडवानी बतौर मुख्य निर्णायक जज शिरकत करेंगी। प्रतिभागी युवतियों को पंखुड़ी उनके व्यक्तित्व, बौद्धिक कौशल और मंच पर उनकी उपस्थिति जैसे हर पहलू को देखते हुए मिस हिमाचल प्रिंसेस के ताज से नवाजेंगी। इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन अमर उजाला करवा रहा है। जबकि गोयल मोटर्स मुख्य प्रायोजक की भूमिका में है।
मुख्य आकर्षण
ऑडिशन में चयनित होने वाली प्रदेशभर की 20 युवतियां फैशन शो में प्रतिभागी बनेंगी। इन प्रतिभागियों को संवारने, व्यक्तित्व निखारने और रैंप वॉक का 6 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्हें बॉलीवुड के जाने-माने पेशेवर कोरियोग्राफर प्रशिक्षण देंगे। लैक्मे की ओर से इनकी त्वचा और बालों का मेकओवर भी किया जाएगा। एनआईएफडी के फैशन डिजाइनरों की तैयार खास वेशभूषाएं चयनित प्रतिभागी पहनकर रैंप पर उतरेंगी। शो के दौरान पहले राउंड में वेडिंग आउटफिट, दूसरे राउंड में इंडो वेस्टर्न, तीसरे राउंड में वेस्टर्न और फाइनल राउंड गाउन आउटफिट का होगा।
कैसे करें पंजीकरण
इस शो के ऑडिशन में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान प्रतिभागी अपनी दो फुल साइज फोटो के साथ, नाम, आयु, जिला और मोबाइल नंबर का ब्योरा अवश्य दें। इस मेल आईडी : misshimachalprinces@gmail.com पर आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए आवेदक मोबाइल नंबर 94188-78890 पर संपर्क करें।
ऑनलाइन आवेदन
अमर उजाला एप डाउनलोड कर ऊपर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर अपना पंजीकरण करें।
ऑफलाइन आवेदन
-
हंस ज्वेलर्स, माल रोड शिमला
-
अमर उजाला लिमिटेड, न्यू लैंड इस्टेट, टिंबर हाउस, सर्कुलर रोड शिमला कार्यालय
-
लक्मे एकेडमी मिडल बाजार, नियर कैनरा बैंक, शिमला में भी आवेदन जमा दे सकते हैं