Himachal Pradesh Olympic Association meeting organized in Parwanoo

खतरा टला नहीं है भविष्य में और तीव्र रूप में लौट सकता है कोरोना , प्रदेश की जनता रहे सावधान : राजीव सैजल

हिमाचल में कोविड  की आई दूसरी लहर ने  सरकार हो या आम जनता सभी को हिला कर रख दिया है | संक्रमण के आगे हिमाचल के बड़े बड़े अस्पताल और उनकी व्यवस्थाएं भी छोटी नज़र आ रही है | लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोविड  से निपटने के लिए  व्यवस्थाओं को दरुस्त करना आरम्भ कर दिया है | कोविड  रोगियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए अस्थाई तौर पर अस्पताल बनाए जा रहे हैं | जिनमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद है | ऐसा ही अस्थाई अस्पताल सोलन के राधास्वामी सतसंग भवन में बनाया गया है | यह भवन 60 हज़ार स्क्वेयर फुट में बनाया गया है | जिसमे 200 कोरोना रोगियों का उपचार किया जा सकता है | इस अस्पताल को आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  ऑनलाइन ही जनता को समर्पित कर दिया है | इस मौके पर स्वास्थ्यमंत्री राजीव सैजल  , भाजपा नेता पुरषोत्तम गुलेरिया और राजेश कश्यप विशेष तौर पर मौजूद रहे | 

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है यह भविष्य में  और तीव्र रूप में फिर से आ सकता है | इस लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है | आज प्रदेश में 5500 कोविड  रोगियों को अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है | उन्होंने  कहा कि आज  राधा स्वामी सतसंग  भवन सोलन  में 200 बैड  के  अस्पताल मुख्यमंत्री द्वारा  ऑनलाइन उद्घाटन किया गया है |  उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो इस अस्पताल का और विस्तार भी किया जा सकता है |  उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार कोविड  से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं | किसी भी तरह की असुविधा प्रदेश की जनता को नहीं होने दी जाएगी | इस अस्पताल के लिए  राधा स्वामी सतसंग ब्यास द्वारा स्थान उपलब्ध करवाया गया है जिसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं |