एक तरफ प्रदेश में चुनाव है तो दूसरी तरफ त्यौहारी सीजन भी शुरू हो चुका है। बाजारों में बढ़ती भीड़ स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। जहां एक ओर लोग त्यौहारी सीजन को धूमधाम से मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर को लेकर संभावना जता रहा है। जिला सोलन में भी स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना नियमों की पालना करने और वैक्सीनेशन करवाने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहा है।
सीएमओ सोलन डॉ राजन उप्पल ने कहा कि सोलन की जनता कोरोना वायरस को हल्के में ना लें,उन्होंने कि अभी कोरोना की तीसरी लहर आनी है जिसको लेकर लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। उन्होंने कहा कि रोजाना जिला सोलन में चार से पांच कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे है।नसीएमओ ने कहा कि त्योहारी सीजन है ऐसे में लोग बाजारों में निकल रहे हैं लेकिन देखा जा रहा है कि लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बाजारों में घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोग कोरोना नियमों का पालन करें ताकि कोरोना मामलों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में फिलहाल कोरोना एक्टिव मामलों में कमी आई है लेकिन कोरोना की तीसरी लहराने अभी बाकी है उन्होंने कहा कि लोग यदि कोरोना के नियमों का सही ढंग से पालन करते हैं तो वे लोग कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं। वहीं उन्होंने लोगों से भी समय पर अपना वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है।